इससे पहले मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि डिस्ट्रीब्यूटर की कौन कौन सी कैटेगरी है यह आपको समझना सबसे ज्यादा जरूरी है। तो मै आप सभी को यह बता दूँ कि डिस्ट्रीब्यूटर का 3 कैटेगरी होता है।
1 फ्रेशर कैटेगरी इस कैटेगरी के लोग वह लोग हैं जिनको यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक लॉटरी की तरह है।
यह लोग जब बिजनेस ज्वाइन करते हैं तो यह सोचते हैं कि इसमें थोड़ा सा काम करना है और पैसों की बारिश होने लगेगी थोड़ा सा काम कर लेंगे घर बैठे रहेंगे और पैसा आता रहेगा।
इनके पास इनके दोस्तों का लिस्ट होता है, पड़ोसियों का लिस्ट होता है, रिश्तेदारों का लिस्ट होता है यह लोग इस बिजनेस को लॉटरी की तरह समझते हैं तो यह होते हैं फ्रेशर कैटेगरी के लोग।
2 अमेच्योर कैटेगरी नेटवर्क मार्केटिंग में 90% डिस्ट्रीब्यूटर इसी कैटेगरी में फेल हो जाते हैं। अमेच्योर का मतलब यह होता है कि इनका मोटिवेशन डाउन हो जाता है।
जो फ्रेशर वाले डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं उनका मोटिवेशन हाई होता है और स्किल जीरो होता है। और इस कैटेगरी में जो अमेच्योर वाले डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं इनको रिजेक्शन मिल चुका होता है, यह थक चुके होते हैं।
उसके बाद भी अमेच्योर केटेगरी में आते हैं जहां पर उनके पास थोड़ा सा मोटिवेशन भी होता है और थोड़ा सा स्किल भी होता है। यहां पर इस कैटेगरी वाले लोग अनजान लोगों को ज्वाइन भी कराते हैं, इनकम भी आने लगते हैं फिर भी यह लोग अमेच्योर कैटेगरी में आते हैं।
3 प्रोफेशनल कैटेगरी यह केटेगरी वह कैटेगरी होती है जिसमें मास्टर स्किल होता है, इन लोगों को किसी भी मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। यह लोग हर स्किल में मास्टरी हासिल कर चुके होते हैं इन लोगों के पास बहुत सारे स्किल होते हैं।
इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जितने स्किल की रिक्वायरमेंट है उसमें से एक फाइंडिंग प्रोस्पेक्ट स्किल भी है जिसमें यह मास्टर होते हैं। अब आपके माइंड में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि फाइंडिंग प्रोस्पेक्ट स्किल क्या होता है ?
तो मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूँ कि जब आपको नए लोगों को ढूंढने में दिक्कत आती है उसी को बोला जाता है फाइंडिंग प्रोस्पेक्ट स्किल। जितने भी प्रोफेशनल होते हैं वह ऐसा क्या करते हैं कि इसमें मास्टरी हासिल कर लेते हैं ?
और जो प्रोफेशनल होते हैं उनका प्रोस्पेक्टिंग वैल्यू बेस प्रोस्पेक्टिंग होती है। जो प्रोफेशनल होते हैं वह प्रोस्पेक्टिंग करते समय वैल्यू एडिशन का काम करते हैं,