Unlimited people will come like this in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे आयेंगे अनलिमिटेड लोग

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह से अनलिमिटेड लोगों का लिस्ट तैयार कर सकते हैं जो लिस्ट कभी खत्म ही ना हो।

Red Section Separator

इससे पहले मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि डिस्ट्रीब्यूटर की कौन कौन सी कैटेगरी है यह आपको समझना  सबसे ज्यादा जरूरी है। तो मै आप सभी को यह बता दूँ कि डिस्ट्रीब्यूटर का 3 कैटेगरी होता है।

Red Section Separator

1 फ्रेशर कैटेगरी इस कैटेगरी के लोग वह लोग हैं जिनको यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक लॉटरी की तरह है।

Red Section Separator

यह लोग जब बिजनेस ज्वाइन करते हैं तो यह सोचते हैं कि इसमें थोड़ा सा काम करना है और पैसों की बारिश होने लगेगी थोड़ा सा काम कर लेंगे घर बैठे रहेंगे और पैसा आता रहेगा।

Red Section Separator

इनके पास इनके दोस्तों का लिस्ट होता है, पड़ोसियों का लिस्ट होता है, रिश्तेदारों का लिस्ट होता है यह लोग इस बिजनेस को लॉटरी की तरह समझते हैं तो यह होते हैं फ्रेशर कैटेगरी के लोग।

Red Section Separator

2 अमेच्योर कैटेगरी नेटवर्क मार्केटिंग में 90% डिस्ट्रीब्यूटर इसी कैटेगरी में फेल हो जाते हैं। अमेच्योर का मतलब यह होता है कि इनका मोटिवेशन डाउन हो जाता है।

Red Section Separator

जो फ्रेशर वाले डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं उनका मोटिवेशन हाई होता है और स्किल जीरो होता है। और इस कैटेगरी में जो अमेच्योर वाले डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं इनको रिजेक्शन मिल चुका होता है, यह थक चुके होते हैं।

Red Section Separator

उसके बाद भी अमेच्योर केटेगरी में आते हैं जहां पर उनके पास थोड़ा सा मोटिवेशन भी होता है और थोड़ा सा स्किल भी होता है। यहां पर इस कैटेगरी वाले लोग अनजान लोगों को ज्वाइन भी कराते हैं, इनकम भी आने लगते हैं फिर भी यह लोग अमेच्योर कैटेगरी में आते हैं।

Red Section Separator

3 प्रोफेशनल कैटेगरी यह केटेगरी वह कैटेगरी होती है जिसमें मास्टर स्किल होता है, इन लोगों को किसी भी मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। यह लोग हर स्किल में मास्टरी हासिल कर चुके होते हैं इन लोगों के पास बहुत सारे स्किल होते हैं।

Red Section Separator

इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जितने स्किल की रिक्वायरमेंट है उसमें से एक फाइंडिंग प्रोस्पेक्ट स्किल भी है जिसमें यह मास्टर होते हैं। अब आपके माइंड में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि फाइंडिंग प्रोस्पेक्ट स्किल क्या होता है ?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूँ कि जब आपको नए लोगों को ढूंढने में दिक्कत आती है उसी को बोला जाता है फाइंडिंग प्रोस्पेक्ट स्किल। जितने भी प्रोफेशनल होते हैं वह ऐसा क्या करते हैं कि इसमें मास्टरी हासिल कर लेते हैं ?

Red Section Separator

प्रोस्पेक्टिंग तो आप भी करते हैं और प्रोफेशनल भी करते हैं, लेकिन आपका प्रोस्पेक्टिंग तो कंपनसेशन बेस प्रोस्पेक्टिंग होती है,

Red Section Separator

और जो प्रोफेशनल होते हैं उनका प्रोस्पेक्टिंग  वैल्यू बेस प्रोस्पेक्टिंग होती है। जो प्रोफेशनल होते हैं वह प्रोस्पेक्टिंग करते समय वैल्यू एडिशन का काम करते हैं,

Unlimited people will come like this in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे आयेंगे अनलिमिटेड लोग