Top 6 Business For Village Earn 5 Lakh Per Month गाँव में करें यह 6 जबरजस्त बिज़नेस महीने में होगी 5 लाख से अधिक की कमाई

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा 6 ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जिसको आप गांव में रहकर अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसमें आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा।

Red Section Separator

1. Harb pharming हर्ब फार्मिंग यानी की जड़ी बूटी और औषधीय पौधों का खेती करना, इस बिजनेस में आप जड़ी बूटी का खेती करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Red Section Separator

इसका यूज दवा बनाने में होता है या फिर जो डेली का प्रोडक्ट बनता है उसमें यूज होता है। इसमें जो मेडिकल की कंपनी होती है या फिर आयुर्वेदिक की कंपनी होती है उसमें आप डायरेक्ट सेल करके महीने का लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

Red Section Separator

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप उस मेडिकल कंपनी से डील कर लीजिए उसके बाद इस बिजनेस को स्टार्ट कीजिए। अगर वह लोग आपके प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इसमें आपका लाखों रुपए का फायदा होगा।

Red Section Separator

2. Mini cinema मिनी सिनेमा गांव में तो दूर-दूर तक कोई भी सिनेमा नहीं होता है तो ऐसे में अगर आप गांव में एक छोटा सा भी सिनेमा खोल देते हैं तो वहां के लोगों के लिए यह बिल्कुल नई चीजें होगी।

Red Section Separator

और वह लोग ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा होंगे इस सिनेमा को देखने के लिए। इस बिजनेस को आप बिल्कुल छोटे लेवल से स्टार्ट कर सकते हैं। सबसे पहले आपको एक छोटा सा सिनेमा बनाना है और जैसे-जैसे आपको ज्यादा प्रॉफिट होने लगता है उसी प्रॉफिट को आपको अपने बिजनेस में लगाकर उसको और बड़ा कर देना है।

Red Section Separator

और कुछ समय बीतने के बाद जब आपका बिजनेस ज्यादा ग्रोथ करने लगेगा तो इसमें आपका बहुत ही ज्यादा मुनाफा होगा।

Red Section Separator

3. Fragrance plantation सुगंध वृक्षारोपण यानी कि सुगंधित पेड़ पौधों की खेती, इसमें आपको ऐसी खेती करना है जिसका उपयोग परफ्यूम बनाने के लिए होता है।

Red Section Separator

आप यह देखे होंगे कि जो ईतर (सेंट) होता है जो परफ्यूम होता है उसकी कॉस्ट बहुत ही ज्यादा होती है। क्योंकि जो परफ्यूम बनाने वाली कंपनी होती है वह परफ्यूम का कच्चा माल बहुत ही ज्यादा पैसे में एक्सपोर्ट करती है।

Red Section Separator

तो ऐसे में अगर आप इस पेड़ पौधों की खेती करते हैं जिसका यूज़ परफ्यूम बनाने के लिए किया जाता है तो इसमें आपका बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होगा।

Red Section Separator

आपको इस काम को स्टार्ट करने से पहले सीधे उस कंपनी से बात कर लेनी है जो कंपनी परफ्यूम बनाती है उस कंपनी से एक डील फिक्स कर लेनी है उसके बाद ही इस काम को स्टार्ट करना है।

Red Section Separator

4. Drinking water packaging पेयजल पैकेजिंग जो हिली एरिया के विलेज होते है वहां पर नेचुरल प्यूरीफाइड वॉटर होता है इस वाटर में आपको बहुत ही कम फिल्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है।

Red Section Separator

यानी कि आपको इस वाटर में प्यूरीफाइड करने के लिए बहुत ही कम पैसा खर्च करना पड़ता है। इसमें आपको जो नेचुरल वाटर होता है उसको सिंपल प्यूरीफिकेसन करना है और उसको सिटी में जाकर सेल करना है। इसमें आप वाटर बोतल को तैयार करके उसको सिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Red Section Separator

यह काम आपको एक ब्रांड के नाम पर करना होगा क्योंकि जैसे जैसे लोगों को आपके ब्रांड के नाम के बारे में पता लगेगा तो वह लोग आपके पास ही आएंगे और ऐसे आपका बिजनेस और भी बड़ा होता जाएगा और इसमें आपका बहुत ही अच्छा प्रॉफिट होगा।

Red Section Separator

5. Hybrid plant farming हाइब्रिड पौधों की खेती पहले जिस खेत में सिर्फ एक बोरी धान या सिर्फ एक बोरी गेहूं निकलता था उसी खेत में आज के समय में 4 से 5 बोरी धान या 4 से 5 बोरी गेहूं निकल रहा है।....

Top 6 Business For Village Earn 5 Lakh Per Month गाँव में करें यह 6 जबरजस्त बिज़नेस महीने में होगी 5 लाख से अधिक की कमाई