आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग सबको क्यों करनी चाहिए? इसका पांच रीजन भी इस लेख में मैं आपसे भी को बताऊंगा।
इसको मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा, मान लीजिए कि आप सुबह के 9:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक जॉब कर रहे हैं।
यानी कि आप कहीं भी कोई भी पार्टी या कोई भी फंक्शन को इंजॉय कर रहे होंगे और जो आपकी टीम है वह आपके लिए ऑटोमेटेकली वर्क कर रही होगी और आपका इनकम जरनेट हो रही होगी इसलिए इसको बोला जाता है रेसीडुएल इनकम।