Top 10 Joining Tips by Social Media नेटवर्क मार्केटिंग में सोशल मीडिया के माध्यम से किसी का जॉइनिंग कराने का 10 बेस्ट टिप्स

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को 10 स्टेप बताने वाला हूं जिसको अगर आपने फॉलो कर लिया तो आप किसी को भी तुरंत ज्वाइन करवा सकते हैं। तो वह 10 स्टेप कौन कौन सा है चलिए उसके बारे में भी विस्तार से समझ लेते हैं।

Red Section Separator

1. Send daily 10 to 12 people friend request रोजाना 10 से 12 लोगों को भेजें फ्रेंड रिक्वेस्ट आपको फेसबुक पर हर रोज कम से कम 10 से 12 लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना है।

Red Section Separator

आप जिसके पास भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना चाहते हैं उनके प्रोफाइल को कम से कम दो-तीन मिनट का टाइम निकालकर जरूर विजिट कर लीजिए। और जो भी लोग आपको यह लगता है कि यह हमारे पोटेंशियल कस्टमर बन सकता है उनको आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दीजिए।

Red Section Separator

2. Send message of gratitude कृतज्ञता का संदेश भेजें जो भी व्यक्ति आपके फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते हैं उन लोगों को आप मैसेज में थैंक्स लिखकर जरूर भेजें।

Red Section Separator

आपको उनके पास थैंक्स मैसेज को कुछ इस तरीके से लिख कर भेजना है। जैसे कि आप उनको यह लिख सकते हैं कि thanks for accepting my friend request.

Red Section Separator

3. Start conversation बातचीत शुरू करें जब वह आपके फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते हैं उसके बाद आप उनसे बातचीत करना शुरू कर दीजिए। और आप उनसे कुछ इस तरीके से बात करना शुरू कर सकते हैं,

Red Section Separator

आप सबसे पहले उनसे सवाल पूछिए वह सवाल आप उनके लोकेशन से रिलेटेड पूछ सकते हैं। और जब वह यह बता देते हैं कि मैं यहां पर रहता हूं उसके बाद आप यह पूछें कि आप वहां पर कितने दिनों से रह रहे हैं?

Red Section Separator

और क्या कर रहे हैं, आप कहीं पर जॉब करते हैं या कोई बिजनेस करते हैं या अभी स्टडी कर रहे हैं? यानी कि आप उनसे सबसे पहले उनके कैरियर से रिलेटेड प्रश्न को पूछ सकते हैं।

Red Section Separator

4. Maintain your conversation अपनी बातचीत बनाए रखें लगातार कम से कम 4 से 5 दिनों तक बात करते रहें और उस 4 से 5 दिनों में बातचीत के दौरान आप उनसे उनके इंटरेस्ट के बारे में पूछ सकते हैं।

Red Section Separator

उनके हॉबीज के बारे में पूछ सकते हैं, उनके फेवरेट थिंग्स के बारे में पूछ सकते हैं। इन सारी चीजों के बारे में आप उनसे जानने की कोशिश करें।

Red Section Separator

जब आप यह सब सवाल उनसे करेंगे तो उनको अपने बारे में बताने में बहुत अच्छा लगेगा और इसी से रिलेशनशिप मजबूत होगा।

Red Section Separator

5. Give a gap in your conversation अपनी बातचीत में अंतराल दें 2 से 3 दिन तक आप अपने गेस्ट के पास किसी भी तरह का मैसेज मत कीजिए और यह इंतजार कीजिए कि क्या वह गेस्ट आपके पास मैसेज कर रहा है या नहीं?

Red Section Separator

अगर दो-तीन दिन तक वह भी उधर से कुछ भी मैसेज नहीं करता है, तो आप उनके पास मैसेज कीजिए और मैसेज में यह लिखिए कि मैं दो-तीन दिन से कुछ जरूरी काम में बिजी था इसलिए आपसे बात नहीं हो पा रही थी और बताइए क्या हाल-चाल है आपका काम कैसा चल रहा है।

Red Section Separator

6. Know about prospect future plan प्रॉस्पेक्ट के फ्यूचर प्लान के बारे में जानिए आप अपने गेस्ट से यह जानने की कोशिश कीजिए कि वह अपने भविष्य में क्या करना चाहते हैं? अपने फ्यूचर के बारे में क्या-क्या प्लान बना कर रखे हैं?...............

Top 10 Joining Tips by Social Media नेटवर्क मार्केटिंग में सोशल मीडिया के माध्यम से किसी का जॉइनिंग कराने का 10 बेस्ट टिप्स