Top 10 best low Cost Business ideas of 2022 कम लागत वाले 10 बेस्ट बिज़नेस आईडिया होगी मोटी कमाई

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा 10 ऐसे बिजनेस आइडिया Top 10 best low Cost Business ideas of 2022 जिसमें आप कम इन्वेस्टमेंट्स में शुरू कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं ।

Red Section Separator

1. Handmade chocolates हस्तनिर्मित चॉकलेट चॉकलेट तो एक ऐसी चीज है जो छोटे बड़े सब को पसंद है, चाहे वह छोटा बच्चा हो या कोई बड़ा व्यक्ति चॉकलेट तो सबका फेवरेट है।

Red Section Separator

इसीलिए चॉकलेट का बिजनेस बहुत ही अच्छा है और लोग हमेशा कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। अगर आप चॉकलेट घर पर ही बनाएंगे तो आपका ज्यादा खर्च नहीं आएगा और इसमें प्रॉफिट भी अच्छा आता है।

Red Section Separator

अगर आप लघु उद्योग के तौर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो कच्चे माल और पैकेजिंग को मिलाकर 40 से 45 हजार में ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Red Section Separator

अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो इसकी मशीन 2 से 3 लख रुपए में आती है और आप चॉकलेट बनाकर लोकल में ही इसको आप बेच सकते हैं।

Red Section Separator

इसके अलावा आप केक और पेस्ट्री के दुकान में भी इसको बेच सकते हैं। आजकल कई ऐसे पेस्ट्री दुकानें हैं जो लघु उद्योग से Handmade बनाई चॉकलेट खरीदते हैं और सेल करते हैं।

Red Section Separator

2. Organic Soap Business ऑर्गेनिक साबुन का बिजनेस आप सभी को यह पता ही है कि आजकल कोई भी चीजें बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल हो रहा है। तो इसीलिए ज्यादातर लोग वही चीजें खरीदना चाह रहे हैं जो ऑर्गेनिक हो।

Red Section Separator

नहाने के लिए तो हर कोई साबुन का इस्तेमाल तो करता ही है, तो ऐसे में आपके पास यह एक अच्छा मौका है कि आप ऑर्गेनिक साबुन बनाकर बेच सकते हैं।

Red Section Separator

आप चाहे तो यह साबुन अपने घर पर ही बना सकते हैं या छोटी सी दुकान किराए पर लेकर उसमें भी बना सकते हैं । इसके लिए आपको ग्लिसरीन ,जड़ी बूटी, आवश्यक तेल आदि चीजों की जरूरत पड़ेगी।

Red Section Separator

ऑर्गेनिक साबुन बनाकर आप होलसेलर और रिटेलर से बेच सकते हैं। आप ऑर्गेनिक साबुन से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि इस साबुन का डिमांड देश-विदेश में हर जगह पर बहुत ही ज्यादा है।

Red Section Separator

और साबुन बनाने की प्रक्रिया के लिए कई तरह के सरकारी पाठ्यक्रम उपलब्ध है जिससे आप सीख सकते हैं।

Red Section Separator

3. Incense Sticks Business अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आप सभी को तो यह तो पता ही है कि भारत धर्म प्रेमी देश है और हर धार्मिक पूजा पाठ का अलग अलग महत्व है।

Red Section Separator

लोग हर रोज सुबह और शाम में भगवान की पूजा अर्चना करते हैं जिसमें दीया और अगरबत्ती ज्यादा इस्तेमाल होती है। और यही वजह है कि देश विदेश में भी अगरबत्ती की मांग बहुत बढ़ रही है जिससे भारत में अगरबत्ती का मार्केट बढ़ रहा है।

Red Section Separator

अगरबत्तीओं का इस्तेमाल ज्यादातर भारत के हर घर में होता है, त्योहारों के दिनों में अगरबत्ती के मांग पर ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है।

Top 10 best low Cost Business ideas of 2022 कम लागत वाले 10 बेस्ट बिज़नेस आईडिया होगी मोटी कमाई