Top 10 Bank For Business Loan: बिज़नेस लोन के लिए 10 बेस्ट बैंक जहाँ से आप कम ब्याज में लोन ले सकते हैं
आज के इस लेख में मैं आप सभी को Top 10 Bank For Business Loan के बारे में बताने वाला हूं कि अगर आप बिजनेस करने के लिए सोच रहे हैं
या आपके पास पहले से ही कोई बिजनेस है और आपको उसमें और पैसे की जरूरत है तो आप किस तरह से बैंक से लोन ले सकते हैं।तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं ।
कुछ ऐसे बड़े-बड़े बैंक है जो आपको बिजनेस लोन बहुत ही आसानी से दे देती हैं और इनका ब्याज भी बहुत नॉमिनल है।
इसको समझने से पहले आपको यह समझना बहुत ही जरूरी है कि किसी भी बिजनेस लोन को आप और भी किफायती कैसे बना सकते हैं।
बिजनेस लोन देने से पहले बैंक कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखता है ? What are the things a bank keeps in mind before giving a business loan?
बिजनेस लोन में दो अलग-अलग तरह के लोन होते हैं1. सिक्योर लोन होते हैं2. अनसिक्योर्ड लोन भी होते हैं
1. सिक्योर लोन Secure Loanसिक्योर लोन एक ऐसा लोन होता है जहां पर आप बैंक को कुछ सिक्योरिटी दे रहे हैं।आप बैंक को कोई प्रॉपर्टी भी दे सकते हैं, गहने भी दे सकते हैं यानी कि आप उसको गिरवी रखकर बैंक से लोन ले सकते हैं।
तो अगर आप इस प्रोसेस के तहत बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपका ब्याज बहुत कम हो जाता है।और आपका जो एप्लीकेशन होता है वह भी बहुत जल्दी प्रोसेस हो जाता है।
बैंक के पास आपका सामान गिरवी होता है जो की आपको लोन देने के लिए काफी हद तक आसानी हो जाती है।
क्योंकि उनको पता है कि अगर वह इस लोन नहीं चुका पाता है तो इसका यह संपत्ति है जिससे हम अपने बैंक के लॉस को रिकवर कर सकते हैं।
2. अनसिक्योर्ड लोन Unsecured Loanइसमें यह होता है कि आपको कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता है।तो यहां पर आपका रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है, अगर बाई चांस आप उसका लोन नहीं दिया तो आपका कुछ नहीं जाएगा।
लेकिन यह हो सकता है कि अगर आप लोन नहीं देंगे तो आपका जो बिजनेस है उसको रोक दिया जाएगा।लेकिन यहां पर आपके जेब से कुछ नुकसान नहीं होगा।
और यहां पर अगर कुछ गिरवी नहीं रख रहे हैं तो अनसिक्योर्ड लोन में आपको ब्याज थोड़ा ज्यादा देना पड़ सकता है।........
Top 10 Bank For Business Loan: बिज़नेस लोन के लिए 10 बेस्ट बैंक जहाँ से आप कम ब्याज में लोन ले सकते हैं