This is the right way to follow-up in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में फॉलो-अप करने का यह है सही तरीका आज जान लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि फॉलो अप करने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है ? किस तरह से आपको लोगों को फॉलो अप करना चाहिए?

Red Section Separator

Following- up with Your Prospect जब आपका  गेस्ट पूरे 1 घंटे का बिजनेस समझ लेता है उसके बाद आपको उसको फॉलो आप करना चाहिए।

Red Section Separator

आप अपने गेस्ट को फोन से भी फॉलो अप कर सकते हैं  फॉलो अप में करना क्या होता है कि आपको अपने गेस्ट के पास सिंपल एक फोन लगाना है और सिंपल फोन लगाकर आपको अपने गेस्ट से यह पूछना है कि आज के पूरे 1 घंटे में मैं जो भी बिज़नस सेमिनार दिखाया जो भी प्रेजेंटेशन दिखाया उसमें आपको सबसे अच्छा क्या लगा है ?

Red Section Separator

आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि आपको यह गलती से नहीं पूछना है कि आपको यह मेरा बिजनेस सेमिनार या फिर प्रेजेंटेशन अच्छा लगा या नहीं लगा ?

Red Section Separator

इस तरह से आप पूछेंगे तो अगर वह आपका गेस्ट आपसे यह बोल दिया कि आपका प्रेजेंटेशन मुझे अच्छा नहीं लगा तो आपके सारे मेहनत बेकार हो जाएंगे आपको सवाल यह पूछना है जिसका जवाब आपका  गेस्ट हां ही में दे।

Red Section Separator

तो आपको इस बात को  बिल्कुल भी नहीं पूछना है। आपको अपने गेस्ट से यह पूछना है कि मैं जो भी आपको प्रेजेंटेशन दिखाया हूं उसमें आपको क्या-क्या अच्छा लगा है ?

Red Section Separator

अगर आपका गेस्ट आपसे यह बोलते हैं कि मुझे यह बहुत अच्छा लगा कि जब कुछ लोगों की टीम हो जाती है तो वह लोग जब बार-बार कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे तो उससे भी कमाई होगा । तो आप  यह बोलिए कि यार मुझे भी यही बहुत अच्छा लगा इसीलिए मैं भी इस बिज़नेस में जुड़ गया ।

Red Section Separator

और अगर आपका गेस्ट आपसे यह बोलते हैं कि मुझे यह बहुत अच्छा लगा कि सिर्फ 4 महीने सामान खरीदे और 5 वें महीने से वह सामान फ्री मिलने लगते हैं, तो आप  भी यह बोलिए की यही तो मुझे भी बहुत अच्छा लगा इसीलिए मैं भी इस बिजनेस में जुड़ गया ।

Red Section Separator

इस टेक्निक को फील फेल्ट फाउंड टेक्निक बोलते हैं और 24 घंटे के अंदर आप दोबारा उससे बात जरूर कीजिए। आप यह मत सोचिए कि इस मीटिंग में आने के बाद इस प्रेजेंटेशन को देखने के बाद वह अपने आप आएगा,

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बात दूँ की  वह अपने आप नहीं आएगा। 24 घंटे के अंदर ही फॉलो अप करना जरूरी है क्योंकि अगर 24 घंटे के अंदर आप उससे नहीं पूछेंगे तो वह कहीं ना कहीं किसी और से जाकर आपके बिजनेस के बारे में जरुर पूछेगा।

Red Section Separator

वह अपने दोस्तों से बताएगा ,अपने रिश्तेदारों से बताएगा या फिर अपने किसी  रिलेटिव से बताएगा कि मैं आज एक मीटिंग में गया था वहां पर मैं यह सुना था ऐसी बातें भी सुना था।

Red Section Separator

तो जिसके पास वो गया होगा नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पूछने के लिए वह खुद नेटवर्क मार्केटिंग में फेल हो गया होगा और सिर्फ नेगेटिव बातें ही उसको बताएगा। तो इससे पहले कि वह किसी और से ज्ञान ले तब तक आपको उसको इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में अच्छी नॉलेज देनी है ।

This is the right way to follow-up in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में फॉलो-अप करने का यह है सही तरीका आज जान लीजिये

Red Section Separator

नहीं तो किसी और व्यक्ति से उसको ऐसी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी जिससे उसकी जिंदगी तबाह हो जाएगी। इसलिए आपको यह काम सबसे पहले करना है। 

Red Section Separator

यह तीनों चीजें बहुत ही जरूरी है बिलीव, प्लानिंग, इंप्लीमेंटेशन। लेकिन इन तीनों में अगर देखा जाए तो इंपॉर्टेंट है बिलीव सिस्टम। इसलिए मैं आप सभी से ही कहना चाहूंगा कि सबसे पहले आपको अपने बिलीव सिस्टम को पावरफुल करना होगा।

3 Best Tips for Success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए 3 महत्वपूर्ण टिप्स