This is the real sign of success ये है सफलता का असली लक्षण

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप भी अपने आप को यह अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या मैं सफल हो पाऊंगा या नहीं इसी के बारे में आज के इस लेख में आप सभी को एक बहुत बड़ी थ्योरी बताऊंगा।

Red Section Separator

एक गांव में एक सरकारी स्कूल था और उस स्कूल में एक टीचर थे जो अपने क्लास के सारे बच्चों को टॉफी बांट दिए, उनके क्लास में पूरे 30 बच्चे थे उन बच्चों से टॉफी देने के बाद वह टीचर यह बोले कि आप लोगों को मैं 10 मिनट का ब्रेक देता हूँ।

Red Section Separator

10 मिनट के अंदर किसी को भी यह टॉफी नहीं खाना है 10 मिनट के लिए मैं क्लास से बाहर जा रहा हूं। और 10 मिनट बाद जब मैं क्लास में वापस आऊंगा तब मैं आप सभी को बोलूंगा टॉफी खाने के लिए तो आप लोगों को ट्रैफिक खाना है।

Red Section Separator

तो वो टीचर क्लास से बाहर चले गए उसके बाद उस 30 बच्चे में से 25 बच्चे ऐसे थे जिनको टॉफी देख कर रहा नहीं गया वह तो फिर तुरंत ही खाना शुरू कर दिए। और 5 बच्चे अपना ट्रॉफी रखे हुए थे और अपने टीचर का इंतजार कर रहे थे।

Red Section Separator

तो जब 10 मिनट बाद टीचर क्लास से वापस आए तो बच्चों से यह बोले कि आप लोग अपना- अपना टॉफी निकालिए और खाना शुरू कीजिए।

Red Section Separator

तो उसमें से 25 बच्चे तो सिर्फ टॉफी का पैकेट ही रखे थे वह टॉफी का खाली पैकेट निकालें और 5 बच्चे ऐसे थे जो अपना टॉफी रखे थे वह अपना टॉफी निकालकर टीचर को दिखाएं।

Red Section Separator

टीचर उस टॉफी को देखने के बाद उन बच्चों से यह बोले कि आप लोग इस तरीके से टॉफी को खाएंगे तो आप लोगों को बहुत मजा आएगा खाने में और आप लोग इस तरीके से टॉफी को खाइए।

Red Section Separator

तो वह बच्चे उसी तरीके से टॉफी खाया और वो टीचर बहुत ही समझदार थे वह टीचर उन सारे बच्चों का नाम एक लिस्ट में लिख लिए और उसमें से जो 5 बच्चे उनके बात माने थे जो टॉफी बिना टीचर के आज्ञा के नहीं खाए थे।

Red Section Separator

उन 5 बच्चों का नाम अलग लिस्ट में लिख लिए वह बच्चे तो वहां से पढ़कर निकल गए और वह टीचर वहीं पर पढ़ाता रहा पढ़ाता रहा लगभग 10- 12 साल बाद वो टीचर एक रिसर्च कर रहे थे तब वह टीचर यह सोचे कि चलिए अब उस टॉफी वाली थ्योरी का परिणाम निकालता हूं।

Red Section Separator

टीचर अपने क्लास के जितने भी बच्चों के नाम अपने लिस्ट में लिखे थे बच्चों का नाम उनका फोन नंबर उनका पूरा डिटेल निकाल कर उन लोगों के पास फोन करके यह पता करना शुरू किया कि वह 30 बच्चे अभी अपनी जिंदगी में किस- किस मुकाम पर हैं ?

Red Section Separator

तो जब उन लोगों के पास फोन किए तो जो 25 बच्चे थे जो टॉफी खाने का इंतजार नहीं कर पाए थे वह सब बच्चे अपनी जिंदगी कहीं ना कहीं इधर-उधर भटक रहे थे। कोई कहीं जॉब ढूंढ रहा था ,कोई कहीं कोई और काम ढूंढ रहा था ,कोई अपने काम को छोड़कर दूसरा काम ढूंढ  रहा था, कोई बिजनेस कर रहा था।

Red Section Separator

यानी कि उन 25 बच्चों में ज्यादातर बच्चे स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन वह जो 5 बच्चे थे जो बिना अपने टीचर के आज्ञा के टॉफी नहीं खाए थे टीचर के आने तक इंतजार किए थे वह 5 बच्चे सक्सेसफुल हो गए थे।

This is the real sign of success ये है सफलता का असली लक्षण