आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि ऐसा क्या करें कि कम से कम टाइम में ही बिजनेस ग्रोथ करने लगे ? आप ऐसा क्या करें कि आपके घूमते -घूमते आपका बिजनेस बढ़ने लगे ?
आप ऐसा टारगेट मत दीजिए कि वह सामने वाला व्यक्ति अचीव ही ना कर पाए। आप ऐसा टारगेट दीजिए जिसमें थोड़ा सा मेहनत हो और आपको यह पता रहे कि इस लेवल को अचीव करने के लिए,
कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी मेहनत करेगा तो इस लेवल को जरूर अचीव कर पाएगा। और यहां पर मैं आपको यह भी बता दूं कि आप उस व्यक्ति को एक टारगेट जरूर दीजिए कि अगर जो व्यक्ति इस टारगेट को अचीव कर पाएगा वह व्यक्ति मेरे साथ घूमने जाएगा।
और वहां पर पार्टी भी होगी वहां की पूरी खर्चा और उस पार्टी के खर्चा मेरी तरफ से। आप यह भी टारगेट रख सकते हैं कि आप 8 लोगों को इस महीने के अंदर डिस्ट्रीब्यूटर बनाइए।
आपका टारगेट बहुत ज्यादा हाई नहीं होना चाहिए आपका टारगेट कुछ ऐसा होना चाहिए जिसको वह सामने वाला व्यक्ति बहुत ही आसानी से अचीव कर सके। और उससे उतना पैसा भी आपके पास आ सके जिससे उसके ऊपर जितना पैसा खर्च होने वाला है,
उतना पैसा आप खर्च कर सके अगर आप उसको कहीं घुमाने लेकर जाते हैं अपने तरफ से पार्टी रखते हैं तो जितने भी कमीशन के पैसे आपके पास आते हैं वो पैसा आप उस सामने वाले व्यक्ति के ऊपर लगा दीजिए।
अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका बिजनेस बहुत ही जल्दी ग्रोथ करेगा। यहां पर आप एक बात जरूर ध्यान में रखिए कि उस सामने वाले व्यक्ति को डेट जरूर बता दीजिए कि
इस डेट तक अगर आप इस टारगेट को पूरा कर लेते हैं तो घूमने चला जाएगा और मैं आपको अपनी तरफ से पार्टी दूंगा। इससे क्या होगा की जो सामने वाले व्यक्ति का फोकस पूरा का पूरा उस डेट पर रहेगा जिस डेट पर उसको घूमने जाना है।
वह सोचेगा कि इस डेट से पहले ही मुझे इस टारगेट को पूरा करना है। अगर आप इस तरह से अपने डाउन लाइन के साथ बात करते हैं या फिर जो नया -नया आपका डाउन लाइन बना है उसके साथ बात करते हैं,
उसको टारगेट देते हैं तो वह मोटिवेट होकर इस लेवल को अचीव करना चाहेगा और आपके साथ घूमने जाना चाहेगा। तो इस तरह से आपका बिजनेस रुकने का नाम ही नहीं लेगा आपका बिजनेस आगे बढ़ने लगेगा।