This is the best formula to invite guests in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में गेस्ट को Invite करने का ये है बेहतरीन फार्मूला

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आप लोगों से फोन पर क्या बोल कर इनवाइट कर सकते हैं? या फिर अपना प्लान देखने के लिए क्या बोलकर इनवाइट कर सकते हैं?

Red Section Separator

तो इन्ही सारी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए मैं आप सभी को एक फार्मूला देने वाला हूं इस फार्मूले का नाम है F.O.R.M. इस फार्मूले को आप दुनिया के किसी भी फील्ड में इस्तेमाल कर सकते हैं यह सोशली आपको बहुत अच्छा बनाने में हेल्प करेगा।

Red Section Separator

इस फार्मूले के बारे में बात करने से पहले मैं आप सभी को एक बात और बताना चाहूंगा, बहुत सारे लोगों के साथ यह प्रॉब्लम होती है कि वह जब भी लोगों से बात करते हैं तो वह लोगों से बात करने में हीचकिचाते हैं।

Red Section Separator

इनवाइट करने में हीचकिचाने लगते हैं इसका रूटकाज यह है कि आपको यह लगता है कि आप अपने फायदे के लिए उस सामने वाले किसी को इंवाइट कर रहे हैं। लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, आप अपने लिए इनवाइट नहीं करते हैं, आप उनके लिए उनको इनवाइट करते हैं।

Red Section Separator

उनको इनवाइट करने की बात यह है कि आपकी फायदा तो होगा ही लेकिन उसके साथ उनका ज्यादा फायदा होगा जिनको आप इनवाइट कर रहे हैं। तो आपको हमेशा इस बात को ध्यान में रखना है कि आप उनके फायदे के लिए उनको इनवाइट कर रहे हैं।

Red Section Separator

आप उनको इतनी बड़ी अपॉर्चुनिटी दे रहे हैं कि इनकी लाइफ को और भी बेहतरीन बनाएं। यानी कि उनका हेल्प कर रहे हैं जो उनकी प्रॉब्लम है उस प्रॉब्लम का सालुशन निकाल रहे हैं।

Red Section Separator

तो अगर ऐसा कुछ उनको आप बताने वाले हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है आपको हिचकिचाने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि आप तो उनको भी प्रॉब्लम से निकाल रहे हैं, अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस है तो वह सामने वाले व्यक्ति को भी लगेगा कि आप कुछ अच्छा करने वाले हैं।

Red Section Separator

और अगर आप डर कर या फिर हीचकिचाकर बात करेंगे तो उस सामने वाले व्यक्ति को ये लगेगा कि आप जरूर कुछ गलत बता रहे है। तो अब चलिए फार्मूले के बारे में विस्तार से समझ लेते हैं, आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि किसी को भी इनवाइट करने से पहले आपको इस फार्मूले को जरूर याद रखना है FORM formula.

Red Section Separator

1. F – Family परिवार आप जब भी डिस्कशन शुरू कीजिए तो आप अपने से डिस्कशन शुरू करके उसके फैमिली के बारे में डिस्कशन शुरू कीजिए।

Red Section Separator

जैसे कि घर में क्या हो रहा है घर पर सब कुछ ठीक है, मम्मी पापा ठीक हैं, आपके बीवी बच्चे ठीक हैं यानी कि उनकी फैमिली के बारे में सब कुछ जान लेना है कि

Red Section Separator

उनके फैमिली में सब कोई ठीक है या नहीं इससे क्या होगा कि फैमिली के बारे में डिस्कशन करते करते यह भी पता चल जाएगा कि फैमिली में सब कोई ठीक है।

Red Section Separator

और सब कुछ ठीक चल रहा है जैसे कि मान लीजिए अगर उसके फैमिली में किसी को कुछ हो गया है तो आपको उसके बारे में भी अच्छेसे बात करके फोन कट कर देना है और अगर सब कुछ ठीक है तो आपको अपना बात कंटिन्यू करना है।

Red Section Separator

2. O – Occupation व्यवसाय यानी कि अगर वो कोई जॉब कर रहे हैं तो आप उनसे यह जानिए कि उनकी जॉब की सिचुएशन क्या चल रही है और इस बात को आप याद रखिए कि आपको सिर्फ उनकी प्रॉब्लम को सुनना नहीं है उसको अच्छे से समझना भी है की सिचुएशन क्या है।

Red Section Separator

अगर वह सामने वाले व्यक्ति आपसे किसी कंपनी का नाम बोलते हैं तो आप उनसे यह पूछिए की उस कंपनी का प्रबंध कैसे रहा। इस कंपनी के बारे में जो मैं सुना हूं कि बहुत ही अच्छा वहां पर प्रबंध होता है तो तुम्हारा भी बहुत अच्छा प्रबंध हुआ होगा।

This is the best formula to invite guests in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में गेस्ट को Invite करने का ये है बेहतरीन फार्मूला