आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सबसे बेस्ट सेल्समैन कैसे बन सकते हैं ? और सबसे बेस्ट सेल्समेन बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?
जिससे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि एक बेस्ट सेल्समेन बनने की कला क्या होनी चाहिए ? तो एक ऐसा लड़का था जो नौकरी ढूंढते ढूंढते 1 मार्ट पर पहुंच गया जो मार्ट बहुत ही बड़ा था और बहुत ही अच्छा था।
उस मार्ट का जो मैनेजर था वह लड़के से यह बोला कि ठीक है तुम्हें काम पर तो रख लेंगे लेकिन 2 दिन तुम्हारा ट्रायल होगा। मैं यह देखूंगा कि तुम किस तरह से काम कर रहे हो किस तरह से कस्टमर को हैंडल कर रहे हो उसके बाद तुम को काम पर रख लूंगा।
तब वह लड़का मान गया और सेल्समैन का काम करने लगा। पहले दिन काम किया और वह पूरा दिन बीतने के बाद शाम को मैनेजर ने उस लड़के को बुलाया और पूछा कि आज तुम कितने कस्टमर को सामान बेचे हो।
तो वह लड़का यह बोला कि मैं आज पूरे दिन में सिर्फ एक ही कस्टमर को समान बेच पाया हूं। तब वह मैनेजर गुस्सा हो गया और ये बोलने लगा कि यहां पर यह जितने भी सेल्समैन हैं यह सारे सेल्समैन 1 दिन में कम से कम 12 से 15 कस्टमर को सामान बेचते हैं तुमको भी कल से ऐसा ही करना पड़ेगा।
और यह पूछा कि अच्छा यह बताओ कि तुम एक ही कस्टमर को क्या बेचे हो ? तो वह लड़का बोला की मैंने उस कस्टमर को मछली पकड़ने का एक हुक बेचा और उसको फसाने के लिए उसका रस्सी बेचा ,
उसके बाद उस राशि को लगाने के लिए एक स्टिक बेचा और वह जितना मछली पकड़ेगा उस मछली को रखने के लिए एक बाल्टी बेचा और फिर उसके बाद मैं उससे यह बोला कि मछलियों को खिलाने के लिए कुछ चारा भी ले लीजिए तो उसको चारा भी बेच दिया,
और फिर उस व्यक्ति से मैं यह बोला कि खड़ा होकर मछली मारते मारते बोर हो जाएंगे आपका पैर दुखने लगेगा, आप एक बीन बैक भी ले लीजिए इतना बोल कर मैं उसको एक बीन बैक भी बेच दिया।
फिर मैं यह बोला कि आप बैठ कर इतना काम करेंगे तो आपको भूख लग जाएगी आप कुछ खाने के लिए भी ले लीजिये। तो उसको मैं बिस्कुट भी बेच दिया, कुछ फ्रूट भी बेच दिया, कुछ ड्रिंक भी बेच दिया।
फिर मैं उनसे यह बोला कि आप दिन भर बैठे-बैठे थक जाएंगे तो थोड़ा रेस्ट करने के लिए आपको टेंट भी चाहिए तो फिर उनको टेंट भी बेच दिया, और फिर मैं यह बोला कि उस टेंट के अंदर बिछाने के लिए भी कुछ चाहिए आपको इसके लिए उस टेंट में बिछाने के लिए भी उनसे बेच दिया।
और फिर उनसे मैं यह बोला कि आप सिर्फ सोते तो नहीं रहेंगे न आपको थोड़ा मैगजीन भी पढ़ना चाहिए इस तरह से उनको मैं मैगजीन भी बेच दिया।