1 किसी की बुराई ना करें अगर आपका 20 लोगों का या फिर 50 लोगों का एक टीम है तो उसमें से आप एक व्यक्ति को कहीं देखते हैं तो उसकी अच्छाई करते हैं
दूसरा जो आपके सामने नहीं होता है उसका बुराई करना शुरू कर देते हैं। तो यह गलती आपको कभी भी नहीं करना है, अगर आप ऐसे करेंगे तो आपके टीम में जितने भी लोग हैं उन लोगों के मन में यह गलतफहमी पैदा होगी, उसकी देखने में वह अच्छा नहीं और उसके देखने में वह अच्छा नहीं।
मैं आपको यह समझाना चाहूंगा कि आपकी टीम में जितने भी लोग हैं वह आपके फैमिली मेंबर की तरह ही है। आपकी टीम में जितने लोग हैं उन लोगों को आपको हमेशा मिलाकर एक साथ रखना है।
भले ही मार्केट में जाते हैं तो अलग-अलग लाइन पर जाते हैं लेकिन जब वह लोग आपके सामने होते तो आपको उस पूरी टीम को एक बनाकर रखना है आपके लिए टीम के सारे लोग एक समान होना चाहिए। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि यह मेरे लिए सबसे अच्छा है, और यह मेरे लिए अच्छा नहीं है।
क्योंकि वह सारे लोग आपके लिए ही काम करते हैं, इसलिए आपको उन सारे लोगों को एक जैसे ही मानना है। आप अपने एक टीम मेंबर के सामने किसी दूसरे टीम मेंबर का कभी भी बुराई मत कीजिएगा इससे क्या होगा कि आपका ही इमेज खराब होगा।
2 उधारी का काम ना करें आप अपने टीम से कभी किसी कारणवश पैसा ले लेते हैं तो कोशिश कीजिए कि जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उसके मांगने से पहले ही आप उसका पैसा वापस कर दें।
आप यह कोशिश कीजिए कि आपके टीम के अंदर पैसों से रिलेटेड कोई भी लेनदेन ज्यादा समय तक ना रहे। यानी कि किसी का भी पैसा आपको उधार नहीं रखना है, अगर आपका गेस्ट प्रोडक्ट परचेज करने के लिए आपको पैसा दे रहा है और उसके बदले आप प्रोडक्ट दे रहे हैं तो वह ठीक है,
लेकिन जब आप किसी पर्सनल प्रॉब्लम के लिए पैसा लीजिए तो उसको जल्द से जल्द रिटर्न कर दीजिए। आप अपने टीम से जब कभी भी पैसा लीजिए तो जिस काम के लिए आप पैसा लीजिए वह काम उसको पूरा करके दीजिए।
कभी भी आप यह गलती मत कीजिएगा कि आप यह बिजनेस शुरू कर लिए और उसमें कुछ लोगों का टीम बना लिए फिर वह बिजनेस छोड़ दिए दूसरा बिजनेस शुरू कर लिए उसमें भी कुछ लोगों का टाइम बना लिए,