Absolutely don't make such mistake in your team अपने टीम में ऐसी गलती बिलकुल न कारें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप एक अपलाइन हैं तो आपको अपने टीम के साथ कौन सी ऐसी गलती है जो आपको भूल कर भी नहीं करनी चाहिए।

Red Section Separator

मैं आप सभी को तीन ऐसे गलतियों के बारे में बताऊंगा जो आपको अपने टीम के साथ कभी भी नहीं करनी चाहिए।

Red Section Separator

1 किसी की बुराई ना करें अगर आपका 20 लोगों का या फिर 50 लोगों का एक टीम है तो उसमें से आप एक व्यक्ति को कहीं देखते हैं तो उसकी अच्छाई करते हैं

Red Section Separator

दूसरा जो आपके सामने नहीं होता है उसका बुराई करना शुरू कर देते हैं। तो यह गलती आपको कभी भी नहीं करना है, अगर आप ऐसे करेंगे तो आपके टीम में जितने भी लोग हैं उन लोगों के मन में यह गलतफहमी पैदा होगी, उसकी देखने में वह अच्छा नहीं और उसके देखने में वह अच्छा नहीं।

Red Section Separator

मैं आपको यह समझाना चाहूंगा कि आपकी टीम में जितने भी लोग हैं वह आपके फैमिली मेंबर की तरह ही है। आपकी टीम में जितने लोग हैं उन लोगों को आपको हमेशा मिलाकर एक साथ रखना है।

Red Section Separator

भले ही मार्केट में जाते हैं तो अलग-अलग लाइन पर जाते हैं लेकिन जब वह लोग आपके सामने होते तो आपको उस पूरी टीम को एक बनाकर रखना है आपके लिए टीम के सारे लोग एक समान होना चाहिए। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि यह मेरे लिए सबसे अच्छा है, और यह मेरे लिए अच्छा नहीं है।

Red Section Separator

क्योंकि वह सारे लोग आपके लिए ही काम करते हैं, इसलिए आपको उन सारे लोगों को एक जैसे ही मानना है। आप अपने एक टीम मेंबर के सामने किसी दूसरे टीम मेंबर का कभी भी बुराई मत कीजिएगा इससे क्या होगा कि आपका ही इमेज खराब होगा।

Red Section Separator

क्योंकि जिस टीम मेंबर के सामने आप किसी दूसरी टीम मेंबर का बुराई करेंगे तो वह जाकर उससे जरूर बताएगा।

Red Section Separator

2 उधारी का काम ना करें आप अपने टीम से कभी किसी कारणवश पैसा ले लेते हैं तो कोशिश कीजिए कि जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उसके मांगने से पहले ही आप उसका पैसा वापस कर दें।

Red Section Separator

आप यह कोशिश कीजिए कि आपके टीम के अंदर पैसों से रिलेटेड कोई भी लेनदेन ज्यादा समय तक ना रहे। यानी कि किसी का भी पैसा आपको उधार नहीं रखना है, अगर आपका गेस्ट प्रोडक्ट परचेज करने के लिए आपको पैसा दे रहा है और उसके बदले आप प्रोडक्ट दे रहे हैं तो वह ठीक है,

Red Section Separator

लेकिन जब आप किसी पर्सनल प्रॉब्लम के लिए पैसा लीजिए तो उसको जल्द से जल्द रिटर्न कर दीजिए। आप अपने टीम से जब कभी भी पैसा लीजिए तो जिस काम के लिए आप पैसा लीजिए वह काम उसको पूरा करके दीजिए।

Red Section Separator

अगर वह प्रोडक्ट के लिए आपको पैसा दे रहा है तो आप उसको प्रोडक्ट दीजिए।

Red Section Separator

कभी भी आप यह गलती मत कीजिएगा कि आप यह बिजनेस शुरू कर लिए और उसमें कुछ लोगों का टीम बना लिए फिर वह बिजनेस छोड़ दिए दूसरा बिजनेस शुरू कर लिए उसमें भी कुछ लोगों का टाइम बना लिए,

Absolutely don't make such mistake in your team अपने टीम में ऐसी गलती बिलकुल न कारें