The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा प्रेरणा के बारे में। प्रेरणा से ही तो जीत है, एक बार की बात है कि एक गांव में एक राजा रहते थे और उनके पास बहुत सारे हाथी थे और उस सारे हाथी में से एक हाथी बहुत ही शक्तिशाली था बहुत ही समझदार था।

Red Section Separator

और उस हाथी में एक खासियत क्या थी कि वह जब भी कोई युद्ध लड़ने जाता था तो उस युद्ध को वह जरूर जीत कर आता था।

Red Section Separator

ऐसे ही धीरे-धीरे समय बीतता गया और वह हाथी बूढ़ा होता गया और जब हाथी बूढ़ा होने लगा तो उसको किसी भी युद्ध में राजा नहीं भेजते थे।

Red Section Separator

जब उसको किस युद्ध में नहीं भेजा जाता था तो वह हाथी बहुत ही उदास होने लगा और एक दिन जब वह हाथी पास के ही सरोवर में पानी पीने गया तो उस दलदल में उसका पैर  धसने लगा और उस दलदल में धस्ता चला गया। 

Red Section Separator

उस दलदल से बाहर निकलने का बहुत ही कोशिश कर रहा था लेकिन नहीं निकल पा रहा था। जब  यह बात राजा को पता चली कि हाथी उस दलदल में फंस गया है तो राजा बहुत ही परेशान हो गए दौड़ते हुए  हाथी के पास गए।

Red Section Separator

जब वहां पहुंचे तो थोड़ी देर बाद राजा यह देखे कि वहां से गौतम बुध गुजर रहे हैं, तब राजा दौड़ते हुए गौतम बुध के पास गए और उनसे यह विनती करने लगे कि गौतम बुद्ध महाराज मैंने तो आपके बारे में बहुत बड़े-बड़े किस्से सुने हैं

Red Section Separator

और मैं यह भी सुना हूं कि आपके पास बहुत ही ज्यादा ज्ञान है। एक मेरा सबसे अच्छा हाथी है जो इस समय  बूढा हो चुका है वह दलदल में धस्ता ही चला जा रहा है वह बाहर निकलने का कोशिश कर रहा है लेकिन बाहर नहीं निकल पा रहा है।

Red Section Separator

तो ऐसे में हम क्या करें कैसे उस हाथी को बाहर निकाले तब उस टाइम गौतम जो बात उस राजा को बताए थे उस बात को आप सभी को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। गौतम बुद्ध ने उस राजा से यह बोले कि क्या यह हाथी युद्ध लड़ा  था ,

Red Section Separator

तब राजा बोले कि हां महाराज  यह हाथी तो बहुत भारी युद्ध लड़ा है और हर बार जीत कर आया है। भगवान बुद्ध तब बताए कि युद्ध से पहले जो भी नगाड़ा बजवाए जाते थे वही नगाड़े बजवाइए,

Red Section Separator

तब राजा साहब ने युद्ध से पहले जो नगाड़े बजवाते थे वही नगाड़े बजवाना शुरू कर  दिए। नगाड़े की आवाज हाथी को सुनाई देने लगा तो हाथी मोटिवेट होते गया उसके अंदर एनर्जी आने लगा और वह हाथी तेजी से अपना हाथ पैर चलाना शुरु कर दिया।

Red Section Separator

तब राजा साहब ने युद्ध से पहले जो नगाड़े बजवाते थे वही नगाड़े बजवाना शुरू कर  दिए। नगाड़े की आवाज हाथी को सुनाई देने लगा तो हाथी मोटिवेट होते गया उसके अंदर एनर्जी आने लगा और वह हाथी तेजी से अपना हाथ पैर चलाना शुरु कर दिया।

Red Section Separator

और जब तक नगाड़े की आवाज और ऊंची होती गई तब तक वह हाथी पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार हो गया। क्योंकि वह हाथी पूरी जिंदगी युद्ध की लड़ाइयां लड़ा था इस तरह से वह उस दलदल से बाहर आ गया।

Red Section Separator

तब वह राजा गौतम बुध से बोले कि गौतम बुद्ध आप जो बातें हम को बताए हैं यह बातें हम लोगों को पहले क्यों नहीं समझ में आया ? गौतम बुद्ध जो बताए उस बात को आप सभी को समझना चाहिए।

The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी