आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने का कारण क्या है? आखिर क्यों लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में फेल होते हैं ?
आज के इस लेख में मैं आप सभी को ऐसे स्टेप बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो आपके पूरे लाइफ में आपको लिड की कमी नहीं होगी, सबसे पहले तो आपको क्या करना होगा कि आपको हर रोज किसी ना किसी नए लोगों को अपने साथ कनेक्ट करना है।
इस इण्डिया में लोगो की कमी नही है तो अगर आप अभी भी यह बोलते हैं कि मेरे पास लिड की कमी है तो यह सिर्फ आपका बहाना है। आप एक ऐसा गोल बना लीजिए कि मुझे हर रोज 10 नए लोगों से बात करना है।
तो अगर आपके पास 1 साल में 3500 से ज्यादा लीड होंगे तो आप कभी भी यह नहीं बोलेंगे कि मेरे पास लोग नहीं है मैं किससे बात करूं। इसी तरह से मान लीजिए कि अगर आपके टीम में 10 लोग हैं और वह 10 लोग भी इसी एक्टिविटी को फॉलो करते हैं तो हर एक व्यक्ति के पास 3500 से ज्यादा लिड होगा।
आपके टीम में भी जितने लोग हैं उन लोगों को भी आपको यही सिखाना है कि आप भी हर रोज 10 नए लोगों को अपने आप से कनेक्ट कीजिए और उन लोगों से एक अच्छे रिलेशनशिप बनाइए,
और अपना हर रोज को गोल अचिवेबल बनाइए और शाम को आप यह देखिए कि जो गोल आप बनाए थे इस गोल को पूरा करने के लिए आज पूरे दिन में आप कितना काम किए हैं और जो 1 दिन का गोल था वह पूरा हुआ या नहीं हुआ।
तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में फेलियर का सामना नहीं करना चाहते हैं, आप अपने बिजनेस में ग्रोथ लाना चाहते हैं, इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके को जरूर इंप्लीमेंट कीजिए।