2. E. Establish a winning mindset एक विजयी मानसिकता स्थापित करें इसका मतलब यह है कि आप जब कभी भी इनवाइट करने जाते हैं या किसी को प्लान दिखाने जाते हैं या आप फॉलो-अप करने के लिए जा रहे हैं यानी कि किसी भी काम के लिए आप अपने गेस्ट के पास जा रहे हैं तो क्या आपका माइंड wining mindset है कि नही है।
यानी कि नुकसान का कोई सवाल ही ना हो। यानी कि आपको यहां पर यह पता होना चाहिए कि अगर यह व्यक्ति आ जाता है तो भी अच्छा है और नहीं आता है तो इस प्रोसेस के दौरान जो लर्निंग मिलेगी उस लर्निंग को ले लूंगा।
तो सबसे पहले आप विनिंग माइंड सेट तैयार कीजिए यानी की हारने का कोई भी सवाल ना हो ऐसा माइंड सेट तैयार कीजिए।