The Best Formula to Be a Successful Diamond Leader in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल डायमंड लीडर बनने का बेस्ट फार्मूला

Red Section Separator

इस लेख में जो कुछ भी मैं आप सभी को बताने वाला हूं उससे आपका नेटवर्क मार्केटिंग के कामयाबी में 100% फायदा होने वाला है।

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताने वाला हूं L.E.A.D.E.R. Formula of Success के बारे में, तो क्या है यह L.E.A.D.E.R. Formula of Success इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं।

Red Section Separator

1. L. love your people अपने लोगों से प्यार करो सबसे पहले तो आप अपने लोगों से प्यार करना सीखिए, जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग में हैं या टीम बनाकर काम कर रहे हैं या सेल्स इंडस्ट्री में है, उन लोगो से प्यार से बात करना होगा।

Red Section Separator

अगर आप लोगों से प्यार से बातें करना नहीं जानते हैं तो इससे आपका नुकसान क्या-क्या हो सकता है इसके बारे में भी समझ लेते हैं।

Red Section Separator

जैसे कि आप लोगों के इमोशंस को केयर नहीं कर पाते हैं और जब आप लोगों की इमोशंस को केयर नहीं कर पाते हैं तो आपको यह पता नहीं चलता है कि कहां पर क्या बोलना है और कहां पर क्या नहीं बोलना है और इस तरीके से आप लोगों को हर्ट करते हैं।

Red Section Separator

जब लोग आपसे से हर्ट होते हैं, आपकी बातों से हर्ट होते हैं तो वह लोग आपके साथ काम नहीं करेंगे, आपके साथ जुड़ना पसंद नहीं करेंगे।

Red Section Separator

और इससे आपका बहुत ही नुकसान होगा, इसलिए आपको अपने टीम के हर मेंबर से प्यार करना है। यानी कि प्यार से बात करना है, अगर आपको उनके बारे में कुछ भी ऐसी बातें बोलनी है जो अच्छी नहीं है तो उस बात को आपको सबके सामने नहीं बोलना है।

Red Section Separator

अगर कोई ऐसी बात भी है तो आप उनको अलग बुलाकर समझा सकते हैं। जब आप अपने टीम के लोगों को से प्यार करेंगे तो उन लोगों की इमोशंस को केयर करेंगे और इमोशन को केयर करेंगे तो बिजनेस बहुत ही तेजी से आगे बढ़ने लगेगा।

Red Section Separator

2. E. Establish a winning mindset एक विजयी मानसिकता स्थापित करें इसका मतलब यह है कि आप जब कभी भी इनवाइट करने जाते हैं या किसी को प्लान दिखाने जाते हैं या आप फॉलो-अप करने के लिए जा रहे हैं यानी कि किसी भी काम के लिए आप अपने गेस्ट के पास जा रहे हैं तो क्या आपका माइंड wining mindset है कि नही है।

Red Section Separator

wining mindset का मतलब यह नहीं है कि सिर्फ आप रिजल्ट के बारे में ही सोचेंगे, wining mindset का मतलब यह है कि अगर यह व्यक्ति आ जाता है तो बहुत अच्छा और अगर यह व्यक्ति नहीं आता है तो इससे बात करने के दौरान मैं इससे कुछ सीख सीखूंगा और लर्निंग को निकाल लूंगा

Red Section Separator

यानी कि नुकसान का कोई सवाल ही ना हो। यानी कि आपको यहां पर यह पता होना चाहिए कि अगर यह व्यक्ति आ जाता है तो भी अच्छा है और नहीं आता है तो इस प्रोसेस के दौरान जो लर्निंग मिलेगी उस लर्निंग को ले लूंगा।

Red Section Separator

अगर हमेशा आप एक्साइटेड रहेंगे आपके लिए ही अच्छा होगा और अगर आप हमेशा एक्साइटेड नहीं रहेंगे तो आपका माइंडसेट हमेशा रिजल्ट के बारे में ही सोचेगा और जब रिजल्ट नहीं आएगा तो आप रुक जाएंगे।

Red Section Separator

तो सबसे पहले आप विनिंग माइंड सेट तैयार कीजिए यानी की हारने का कोई भी सवाल ना हो ऐसा माइंड सेट तैयार कीजिए।

Red Section Separator

3. A. Accelerate your action अपनी कार्रवाई में तेजी लाएं यानी कि अपने एक्शन को एक्सलरेट करना, जैसे कि आप अपनी गाड़ी की एक्सीलेटर दबाते हैं तो गाड़ी बहुत तेज चलती है।

The Best Formula to Be a Successful Diamond Leader in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल डायमंड लीडर बनने का बेस्ट फार्मूला