That's why training is essential for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए ट्रेनिंग इसलिए जरुरी है

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग कर रहे हैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग में सक्सेज के लिए ट्रेनिंग देना जरूरी है या नहीं है।

Red Section Separator

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यह बोलते हैं कि डायरेक्ट सेल्लिंग में जब लोगों को ज्वाइन ही करना है, डायरेक्ट सेल्लिंग टीम ही बनाना है ,इस बिजनेस में  प्रोडक्ट ही सेल करना है तो क्या इस कामों को करने के लिए ट्रेनिंग लेना क्या जरूरी है ?

Red Section Separator

क्या इन सभी काम को सीखना जरूरी है तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग के बिजनेस को करने से पहले ट्रेनिंग लेना सबसे ज्यादा जरूरी है। बिना ट्रेनिंग लिए आप इस बिजनेस में सक्सेस नहीं हो पाएंगे।

Red Section Separator

आप यह गलती कभी मत कीजिएगा की जब इस बिजनेस में लोगों को जॉइन ही करना है, इसमें लोगों का टीम ही बनाना है , इसमें प्रोडक्ट ही सेल करना है तो यहां पर ट्रेनिंग क्यों लेनी है ?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि डॉक्टर का काम होता है लोगों का ऑपरेशन करना ,लोगों को दवाई देना तो इसीलिए वह ट्रेनिंग क्यों लेते हैं ? जब उसको पता ही है कि इसमें सिर्फ लोगों का ऑपरेशन करना है दवा देना इसके बावजूद भी वह ट्रेनिंग क्यों लेते हैं ?

Red Section Separator

वह डायरेक्ट जाकर लोगों को ऑपरेशन भी तो कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति ड्राइवरी का काम करना चाहता है तो उसको यह पता है कि मुझे रोड पर गाड़ी दौड़ाना है तो वह उस गाड़ी को चलाने की ट्रेनिंग क्यों लेता है।

Red Section Separator

इसी तरह से अगर कोई टीचर बनना चाहता है बच्चों को पढ़ाना चाहता है तो वह टीचर की ट्रेनिंग क्यों लेता है ? जब उन्हें यह पता ही है कि मुझे बच्चों को पढ़ाना है तो वह डायरेक्ट जाकर बच्चों को पढ़ा भी तो सकते हैं लेकिन वह उसका ट्रेनिंग क्यों लेते हैं ?

Red Section Separator

इन सारी उदाहरणों के माध्यम से मैं आप सभी को सिर्फ इतना ही समझाना चाह रहा हूं कि इस दुनिया में ऐसी कोई भी इंडस्ट्री नहीं है जहां पर बिना ट्रेनिंग के आप अच्छा  प्रोफॉरमेंस कर सकते हैं।

Red Section Separator

अगर आप अच्छा प्रोफॉरमेंस करना चाहते हैं तो आपको उसका ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। क्योंकि जब एक डॉक्टर ट्रेनिंग लेने के बाद अच्छा डॉक्टर बन सकता है।

Red Section Separator

जब एक इंजीनियर ट्रेनिंग लेने के बाद अच्छा इंजीनियर बन सकता है। जब एक साइंटिस्ट ट्रेनिंग लेने के बाद अच्छा साइंटिस्ट बन सकता है।

Red Section Separator

जब एक ड्राइवर ट्रेनिंग लेकर अच्छा ड्राइवर बन सकता है। तो आप सीखने के बाद इसका ट्रेनिंग लेने के बाद क्या अच्छा नेटवर्कर नहीं बन सकते हैं ।

Red Section Separator

आप भी बन सकते हैं, आप यह मत सोचिए कि इसमें ट्रेनिंग लेना क्यों जरूरी है। इसमें सीखना क्यों जरूरी है, जब तक आप सीखेंगे नहीं इसका ट्रेनिंग नहीं लेंगे तब तक आप इसमें कामयाब नहीं हो पाएंगे।

Red Section Separator

आप सीखेंगे तब आप अच्छा सेल कर पाएंगे हर एक जगह पर हर एक इंडस्ट्री में सीखना सबसे ज्यादा जरूरी है। आप यह गलती मत कीजिए कि मैं सीखने पर अपना टाइम क्यों बर्बाद करूंगा।

That's why training is essential for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए ट्रेनिंग इसलिए जरुरी है