That's why people leave Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग को लोग इसलिए छोड़ देते हैं ये है 4 मुख्य कारण

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर डायरेक्ट सेल्लिंग में लोग नाकामयाब क्यों होते हैं ?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग में तो कामयाब होने के लिए हजार रास्ते होते हैं, लेकिन नाकामयाब होने के लिए सिर्फ एक ही रास्ते होते हैं और वो रास्ते हैं डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करके छोड़ देना।

Red Section Separator

जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करने के बाद छोड़ देते हैं वही लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल होते हैं। वरना डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल होने के लिए कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है।

Red Section Separator

इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आपके लीडर या फिर आप डायरेक्ट सेल्लिंग को क्यों छोड़ेंगे ? तो डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़ने का 4 सबसे बड़ा कारण आज मैं आप सभी को बताऊंगा।

Red Section Separator

अगर आप इन 4 कारणों को अच्छे से समझ लेते हैं और अपनी टीम को समझा देते हैं। तो यह निश्चित है कि आप 1 साल के अंदर ही डायरेक्ट सेल्लिंग में इतिहास रच देंगे।

Red Section Separator

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप उन चारों कारणों के बारे में समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन से ऐसे चार कारण है, जिसकी वजह से लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करने के बाद छोड़ देते हैं ?

Red Section Separator

1 People are not well Trained लोग अच्छी तरह से प्रशिक्षित नहीं हैं। डायरेक्ट सेल्लिंग में आने के बाद जिन लोगों को ट्रेंड नहीं किया जाता है वही लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़ कर चले जाते हैं।

Red Section Separator

ट्रेंड होने का मतलब यह है कि उन लोगों को प्रेजेंटेशन करना नहीं आता है, प्लान देना नहीं आता है ऐसे लोग जिनको अपना बिजनेस ही बताना ना आए वह लोग बिजनेस में अधिक दिन नहीं टिक पाते हैं।

Red Section Separator

उन लोगों को डायरेक्ट सेल्लिंग छोड़कर जाने का यह एक सबसे बड़ा कारण है। इसलिए जो लोग आपके साथ जुड़ रहे हैं उन लोगों को आप बहुत ही अच्छा प्रजेंटर बनाइए उसको प्लान देना सिखाइए।

Red Section Separator

क्योंकि अगर उसको अपना बिजनेस बताना नहीं आएगा, प्रोडक्ट के बारे में बताना नहीं आएगा तो वह व्यक्ति आपके साथ आपके बिजनेस में ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा।

Red Section Separator

वह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को छोड़ेगा ही छोड़ेगा। इसलिए आप उसको एक बहुत ही अच्छा लीडर बनाइए।

Red Section Separator

2 Seminar और training meeting को miss करना जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करने के बाद डायरेक्ट सेल्लिंग के सेमिनार को मिस कर देते हैं,

Red Section Separator

डायरेक्ट सेल्लिंग के ट्रेनिंग मीटिंग को मिस कर देते हैं वह लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी कामयाब नहीं हो पाते हैं। क्योंकि उन लोगों को एनर्जी और मोटिवेशन नहीं मिल पाती है।

That's why people leave Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग को लोग इसलिए छोड़ देते हैं ये है 4 मुख्य कारण