Take only the right decision in life जिन्दगी में केवल सही फैसला लेना है तो ये 3 बातें आज जान लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आप कैसे अपनी जिंदगी में हमेशा सही फैसले ले सकते हैं?

Red Section Separator

इस दुनिया के अंदर कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसने अपनी जिंदगी में हमेशा सही फैसले लिए हो, यह बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन इसका भी कोई ना कोई साइंस जरूर होगा।

Red Section Separator

3 Tips and complete decision making process इस लेख में बताए गए प्रोसेस को अगर आप अप्लाई करते हैं तो आप अपने जिंदगी में कोई भी फैसला लेना चाहते हैं तो वह फैसला लेना बहुत ही आसान हो जाएगा।

Red Section Separator

1. Tip Never take any decision on the basis of emotions only भावनाओं के आधार पर कभी भी कोई निर्णय न लें

Red Section Separator

डिसीजन मेकिंग एक लॉजिकल प्रोसेस है जो हर व्यक्ति के लेफ्ट ब्रेन में होता है जब आप कोई फैसला लेते हैं तो आपके साथ दो चीजें हो सकती है।

Red Section Separator

1. How you feel & its consequences आप कैसा महसूस करते हैं और इसके परिणाम यानी कि जब आप कोई फैसला लेते हैं तो दो चीजें होती है आप कैसा फील करते हैं?

Red Section Separator

और यह जो डिसीजन है इसका फ्यूचर क्या होगा? अपने फिलिंग्स को साइड में रख कर दिमाग से डिसीजन लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Red Section Separator

आप अपने आप से यह सवाल पूछें कि आप अपने जिंदगी में जितने भी गलत डिसीजन लिए हैं उसमें से मेजॉरिटी डिसीजन आप अपने फिलिंग्स में आकर अपने भावनाओं में बहकर लिए हैं।

Red Section Separator

इसलिए मैं आप सभी को सबसे पहले सलाह यह देना चाहता हूं कि आप जब भी कोई डिसीजन लें तो भावनाओं में बहकर ना लें आप जब भी डिसीजन लें तो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें।

Red Section Separator

” The majority of wrong decisions are taken on the basis of emotions ज्यादातर गलत फैसले भावनाओं के आधार पर लिए जाते हैं। “

Red Section Separator

2. Tip Never take any decision in Hurry जल्दबाजी में कभी भी कोई निर्णय न लें

Red Section Separator

आप जब कभी भी कोई फैसला लें तो जल्दी बाजी में ना लें, अगर यह पॉसिबल हो सकता है तो आप उस डिसीजन को लेने से पहले पूरा समय लीजिए उसके बारे में सोचने के लिए।

Red Section Separator

क्योंकि आपके सामने जब कोई सिचुएशन होती है तो उस समय आपका दिमाग बहुत ही अच्छा सल्यूशन देगा यह कोई भी गारंटी नहीं है।

Red Section Separator

लेकिन यह हो सकता है कि कुछ समय बाद जब आपका दिमाग शांत होगा तो आपको एक बहुत ही अच्छा सल्यूशन दे सकता है और आप बहुत ही अच्छे तरीके से डिसीजन ले पाएंगे।

Red Section Separator

3. Tip Always set a particular time for taking a decision निर्णय लेने के लिए हमेशा एक विशेष समय निर्धारित करें।....

Take only the right decision in life जिन्दगी में केवल सही फैसला लेना है तो ये 3 बातें आज जान लीजिये