आज मैं आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की शादी के लिए पर्सनल लोन लें या नहीं ( Personal Loan For Marriage ) के बारे में।

Red Section Separator

मैरिज एक ऐसा इंस्टिट्यूशन है हमारे देश में जो कि बहुत ही बड़ा है, शादी का जो फंक्शन होता है उस फंक्शन में बहुत ही सारे पैसे खर्च होते हैं।

Red Section Separator

आज हम इस लेख में आप सभी को इस टॉपिक पर इसलिए बात कर रहे हैं कि एक जनरल अवेयरनेस पब्लिक में क्रिएट कर सके।

Red Section Separator

हमारा यही कोशिश है, क्योंकि आप लोगों को मैं यह समझा सकूं कि शादी बहुत ही खुशी का एक मौका होता है जो फैमिली के साथ मिलकर Enjoy करते हैं।

Red Section Separator

शादी के वक्त आप सभी लोन लेकर मुसीबत में ना फंस जाएँ, शादी में बहुत ही ज्यादा खर्चा करके आप एक बहुत बड़े पैसे के ट्रप में न फंस जाए, तो हमारा यह कोशिश है कि इस लेख में आप सभी को पूरी तरीके से बताऊं।

Red Section Separator

आप सभी कही भी किसी भी इंडस्ट्री में ऐसे-ऐसे लोगों से मिलते होंगे जिसके बारे में आपको पता चलता है कि उन्होंने पर्सनल लोन लिया था शादी में खर्चा करने के लिए।

Red Section Separator

इंडियन मैरिज में इतने ज्यादे पैसा खर्चे होते हैं कि लोगों की हालत खराब हो जाती है लोगों को उस पैसों को चुकाते चुकाते और हम आप सभी को अपने एंगल से इस चीज के बारे मे समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Red Section Separator

अगर आप सभी को शादी करने के टाइम पर लोन लेने की जरूरत पड़ रही है,अर्थात आपको पर्सनल लोन की जरूरत पड़ रही है तो कल के दिन में अगर आपकी शादी हो जाती है

Red Section Separator

तो आपका खर्चा और ही बढ़ता जाएगा ,आपके घर की फैमिली का खर्चा बढ़ता जाएगा और गाड़ी, बच्चे, बच्चों के स्कूल तो आप उस वक्त अपना खर्चा कैसे चलाएंगे?

Red Section Separator

यह एक मुसीबत है जिसमें आप सभी फसते चले जाते हैं। लोन लेने के चक्कर में आप दिन पर दिन गहरा और गहरा फसते चले जाते हैं, जो मुसीबत है आपका वह बढ़ाता चला जाता है।

Red Section Separator

आप सभी को मैं अपनी तरफ से एक छोटा एडवाइज देना चाहता हूं कि या तो आप सभी अपने फैमिलि या पार्टनर वालों से रिक्वेस्ट करें कि

Red Section Separator

हम शादी जो करेंगे सिंपल तरीके से करेंगे तो उस वक्त आप सभी का Financial स्टेटस हाई स्ट्रोंग तो नहीं है कि आप सभी बड़े लोगों के जैसे आप सभी अपने शादी में खर्चे कर सकते हैं।

Red Section Separator

अगर आपके पास उतना खर्चा करने के लिए है तभी आप सभी को मैं यह सुझाव नहीं दूंगा, क्योंकि बहुत ही अनप्रॉडक्टिव काम होता है, इस बात को आप सभी अच्छे तरीके से समझ सकते हैं।

Red Section Separator

आप सभी को शादी में बहुत ज्यादा खर्चा करने का कोई मतलब ही नहीं बनता है, खर्चा हो जाने के बाद उसमें से वापस पैसा आने वाला नहीं है, वह कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं है।

Red Section Separator

अगर आपकी शादी होने वाली है और आपकी फैमिली आप पर एग्री करती है, अर्थात आपके बातो को समझ सकती है तो आप सभी अपने पार्टनर से और अपने फैमिली वालों से रिक्वेस्ट करें कि शादी जो भी हो थोड़ी सिंपल ढंग से कर दी जाए।

Red Section Separator

आपके पास जो भी पैसा है उसको इन्वेस्टमेंट वाले काम में लगाए More Productive चीजों में लगाए। आप उस पैसों से घर ले लीजिए या गाड़ी ले लीजिए या कोई गोल्ड खरीद कर रख लीजिए कुछ आप ऐसे एसेट्स बना लीजिए।

Red Section Separator

लेकिन सिर्फ शादी के ceremoney में नेसेसरी जो चीजें हैं सोसायटी के सामने दिखाने के लिए उसमें आप सभी ज्यादा खर्चा ना करें।

आज मैं आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की शादी के लिए पर्सनल लोन लें या नहीं ( Personal Loan For Marriage ) के बारे में।