Sure Success in Direct Selling अब डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता निश्चित है बस लॉ-ऑफ एवरेज को समझ लिजिये

Red Section Separator

आज के इस लेखों में मैं आप सभी को बताऊंगा लॉ ऑफ़ एवरेज के बारे में। दुनिया के किसी भी बिजनेस में लॉ ऑफ़ एवरेज जरूर लागू होता है। एक बस या ट्रेन में जब एक भिखारी चढ़ता है तो वहां पर अगर 100 लोग बैठे होते हैं तो उसमें से सिर्फ 10 से 15 लोग हैं उस भिखारी को पैसा देते हैं।

Red Section Separator

और उस भिखारी को यह पता भी होता है कि मैं यहां बैठे 100 लोगों से पैसा मागूंगा तो इसमें जो सिर्फ 10 से 15 लोग ही ऐसे होंगे जो पैसा दे देंगे। क्योंकि उसको अपना लॉ ऑफ़ एवरेज पता होता है।

Red Section Separator

जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट के बारे में टीवी पर ऐड दिखाती है तो क्या सभी लोग इस प्रोडक्ट को पर्चेज करते हैं?

Red Section Separator

नहीं, सभी लोग उस प्रोडक्ट को पर्चेज नहीं करते हैं लेकिन उस कंपनी को यह बात पता होता है कि अगर 100 लोग इस ऐड को देखेंगे तो उसमें से सिर्फ 10 से 15 लोग ही उस प्रोडक्ट को पर्चेज करेंगे।

Red Section Separator

सेम उसी तरह आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में भी 100 लोगों को अप्रोच करेंगे तो उसमें से कम से कम 15 से 20 लोग तो जरूर आएंगे।

Red Section Separator

और 10 लोग ज्वाइन करें और 10 लोगों में से 5 लोग तो 1 महीने में ही काम छोड़ देंगे क्योंकि वह रिजेक्शन को नहीं झेल पाएंगे।

Red Section Separator

उन 5 लोगों में से 2 लोग तो 6 महीने के अंदर ही काम को छोड़ देंगे, क्योंकि उनका डिजायर तो है लेकिन बर्निंग डिजायर नहीं है उनके पास रिजेक्शन झेलने के लिए उतनी क्षमता नहीं है।

Red Section Separator

उनका सपना तो बहुत बड़ा है लेकिन उस सपने को पूरा करने के लिए जो संघर्ष करना पड़ता है इस संघर्ष को ये करना नहीं चाहते हैं।

Red Section Separator

लेकिन जो 3 लोग बचें हैं उन 3 लोगों में 1 से 2 लोग तो जरूर कामयाब होंगे और यही है लॉ ऑफ़ एवरेज। लॉ ऑफ़ एवरेज के अनुसार हर व्यक्ति के लिस्ट में कोई ना कोई एक डायमंड जरूर छुपा होता है बस पुरी ईमानदारी से आपको पूरे स्टेप को पूरा करना है।

Red Section Separator

सबसे पहले तो आप उन सभी जानने वालों का लिस्ट बनाएं वार्म मार्केट, कोल्ड मार्केट यानी कि आप जितने लोगों को भी जानते हैं उन लोगों का नाम लिखें।

Red Section Separator

सबको अप्रोच करें, ये ना सोचें कि कौन इस बिजनेस में जुड़ेगा और कौन नहीं जुड़ेगा। आपका काम है लोगों को अप्रोच करना और उसको आना है या नहीं आना है वो क्लाइंड डिसाइड करेगा आप नहीं।

Red Section Separator

जितने लोगों को भी आप इनवाइट किए हैं अपने प्रजेंटेशन में आने के लिए वह लोग प्रेजेंटेशन में आए हैं तो आप उनको प्रेजेंटेशन दीजिए।

Red Section Separator

जो लोग आपके प्रजेंटेशन देख कर गए हैं उनका क्लोजिंग कीजिए। जितने भी लोग आपके बिजनेस में ज्वाइन हुए हैं उन लोगों को आप फॉलो अप करते रहिए

Red Section Separator

नेगेटिव लोगों से उन लोगों को बचाइए और उनको अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग दीजिए। जो लोग ज्वाइन नहीं किए हैं उनका भी फॉलोअप करते रहिए उनसे बात करते रहिए।

Sure Success in Direct Selling अब डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता निश्चित है बस लॉ-ऑफ एवरेज को समझ लिजिये