Struggle in Direct Selling will never end डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में स्ट्रगल कभी ख़त्म नहीं होगा ये हैं 3 मुख्य कारण जान लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि लोग इस बिज़नेस में स्ट्रगल क्यों करते हैं? स्ट्रगल करने का 3 रीजन बिल्कुल डिटेल्स में बताऊंगा, इन 3 रीजन को समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Red Section Separator

1. REASON Doing Business like a job नौकरी की तरह व्यापार करना सबसे पहला रीजन तो यह है कि इस बिजनेस को नौकरी की तरह करना यानिकि एक नॉर्मल व्यक्ति की तरह डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को करना।

Red Section Separator

अब इसको मैं आप सभी को थोड़ा डीटेल्स में बताना चाहूंगा, क्योंकि इसको अच्छे से समझना बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है। जैसे कि मान लीजिए एक व्यक्ति है जो जॉब कर रहा है और उसकी सैलरी ₹10000 महीने की है।

Red Section Separator

अब उसको यह बात अच्छी तरह से पता है कि मैं चाहे जितना भी मेहनत कर लूं लेकिन मेरी सैलरी अगले महीने ₹100000 की नहीं होने वाली है।

Red Section Separator

अगले महीने तो छोड़ो अगले साल भी ₹100000 की नहीं होने वाली है क्योंकि मेरी सैलरी तो हर महीने की ₹10000 फिक्स है।

Red Section Separator

इसलिए उस नौकरी करने वाले व्यक्ति का एटीट्यूट एक नॉर्मल व्यक्ति की तरह रहता है यही सोचता है कि बस नौकरी पर जाना है और घर आ जाना है।

Red Section Separator

इसके बाद तो कोई काम नहीं है, फिर कल नौकरी पर जाना है यानी कि वह बिल्कुल नॉर्मल व्यक्ति की तरह काम करता है।

Red Section Separator

अब आप खुद ही सोचिए कि क्या एक जॉब करने वाले व्यक्ति कभी यह सोचेगा कि आज क्या ऐसा नया किया जाए कि अगले महीने मेरी सैलरी ₹100000 की हो जाए।

Red Section Separator

क्या कभी वह ऐसा सोचेगा कि ऐसा क्या किया जाए कि मैं करोड़पति बन जाऊं या मैं इस कंपनी का मालिक बन जाऊं। जॉब करने वाले व्यक्ति इसके बारे में सोचता भी नही है, क्योंकि यह पॉसिबल ही नहीं है इसलिए वह नॉर्मल व्यक्ति की तरह जिंदगी जीना शुरु कर देता है।

Red Section Separator

वह जॉब करने वाले व्यक्ति यही सोचता है कि सुबह में उठना है और आराम से नहा धोकर जॉब पर जाना है, जितना हो सके उतना काम करो और फिर घर आ जाना है।

Red Section Separator

तो यह एक नॉर्मल एटीट्यूड है, क्योंकि यहां पर उस व्यक्ति को यह पता है कि यह ₹10000 की जो मेरी सैलरी है ₹100000 की कभी नहीं होगी या फिर अगर ₹100000 होगी भी तो इसमें कम से कम 8 से 10 साल लगेंगे 100000 होने में।

Red Section Separator

तो जब आप इस नॉर्मल वाले एप्टिट्यूड के साथ डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करेंगे तो इसमें आपको स्ट्रगल तो करना ही पड़ेगा, आप एक ही जगह पर फंस जाएंगे आपका बिजनेस आगे नहीं बढ़ पाएगा।

Red Section Separator

जैसे कि मान लीजिए आपको रोज सुबह उठना है और उठते समय कोई भी एक्साइटमेंट नहीं है रोज लोगों से मिलना है रोज प्रोडक्ट की बातें करनी है।

Red Section Separator

लेकिन आप अर्जेंसी क्रिएट नहीं किए कि मुझे आगे बढ़ना है मुझे अगले 2 महीने में अपने सपने को अचीव करना है। मुझे आने वाले 2 से 3 सालों के अंदर ही करोड़पति बनना है। आज का दिन बहुत इंपॉर्टेंट है यह एक घंटा बहुत इंपॉर्टेंट है यह 10 मिनट का टाइम बच रहा है कितने टाइम में एक अच्छी बुक पढ़ लेता हूं।

Red Section Separator

इस तरह की अर्जेंसी क्रिएट करनी पड़ेगी आपको अपने अंदर डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करना है तो। अगर आप नौकरी वाले की तरह एटीट्यूड के साथ इस बिजनेस को करेंगे तो आपको इस बिजनेस में स्ट्रगल ही करना पड़ेगा।

Struggle in Direct Selling will never end डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में स्ट्रगल कभी ख़त्म नहीं होगा ये हैं 3 मुख्य कारण जान लीजिये