Start Direct Selling Business Plan like this 100% joining confirmed डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस प्लान की शुरुआत ऐसे करें 100% जॉइनिंग पक्की

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से आपको अपने गेस्ट को प्लान दिखाना चाहिए जिससे कि वह जॉइनिंग के लिए तुरंत तैयार हो जाए।

Red Section Separator

बिज़नेस प्लान दिखाने से पहले माहौल को पॉजिटिव बनाइए सबसे पहले तो आप प्लान दिखाने से पहले माहौल को पॉजिटिव बनाइए। सबसे पहले आप अपने गेस्ट से बातचीत के दौरान यह जानने की कोशिश कीजिए कि उनकी प्रॉब्लम क्या है?

Red Section Separator

या फिर उनकी जरूरतें क्या-क्या है? कौन सी ऐसी चीज है जिसको फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं? इन सारी चीजों को आप सबसे पहले जानने की कोशिश कीजिए।

Red Section Separator

और यह सब जानने के बाद आप उसी के आधार पर उनको प्लान दिखाइए, जब आप उनसे पहले उनके प्रॉब्लम के बारे में जान लेंगे उसके बाद उनको प्लान दिखाएंगे तो इसमें आपका ही फायदा होगा क्योंकि वह अपनी सारी प्रॉब्लम पहले ही आपसे बता देंगे और उनके बातों से ही आपको उनके प्रॉब्लम के बारे में पता चल चल जाएगा।

Red Section Separator

तो आप अपने प्लान को उनके प्रॉब्लम के सलूशन के अनुसार ही दिखाइए और वह आपको जो भी अपने सपने के बारे में बताएं की वह अपने फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से  पूरा नहीं कर पाए हैं तो अब आप उन सबको पूरा करने का मार्ग के हिसाब से अपना प्लान दिखाइए।

Red Section Separator

सबसे पहले आप अपने गेस्ट से मिलिए तो उससे आप कुछ इस तरीके से बातें कीजिए- आप यह  पूछे कि हेलो भाई आप कैसे हैं? आपके घर में कौन-कौन हैं?

Red Section Separator

उसके बाद जब वह आपसे यह बता देंगे कि मेरे घर में मैं  बीवी और मेरे बच्चे हैं। या फिर जो भी कुछ हो बताते हैं अपने फैमिली के बारे में उसके बाद आप यह पूछिए कि क्या आप बिजनेस करते हैं या फिर कोई जॉब करते हैं?

Red Section Separator

तो आपको जो भी कुछ जवाब देते हैं कि मैं जॉब करता हूं या फिर मेरा कोई बिजनेस है तो आप यह पूछिए कि क्या उससे आपका खर्चा बर्चा चल जाता है यानी कि आपके जितने भी जरूरत की चीजें हैं वह पूरी हो जाती है?

Red Section Separator

जैसे कि घर का खर्च, बच्चों का पढ़ाई का खर्च और जो भी एक्स्ट्रा खर्च है वह सारी मेंटेन हो जाती है? तो वह आपसे जो भी कुछ बताएंगे कि हां इतना में हो जाता है या फिर नहीं हो पाता है।

Red Section Separator

उसके बाद आप उनसे यह सवाल कीजिए कि आपके बच्चों का एज कितना है? तो वह जो भी एज बताते हैं उसके बाद आप यह भी सवाल कीजिए कि क्या आप अपने बच्चे के फ्यूचर के लिए कुछ प्लान किए हैं या नहीं?

Red Section Separator

तो वो आपसे बताएंगे कि हां फ्यूचर का प्लानिंग है या नहीं है। जब आप यह सवाल करेंगे तो कोई भी व्यक्ति यही बोलेगा कि जी हां मैं अपने बच्चों का  फ्यूचर अच्छा बनाना चाहता हूं।

Red Section Separator

तब आप यह पूछिये कि अभी जो आपकी इनकम है इतने में क्या आप अपने बच्चों का फ्यूचर अच्छा बना पाएंगे? या फिर उनके फ्यूचर के लिए कुछ अच्छा प्लानिंग कर पाएंगे?

Red Section Separator

क्या आपको यह लगता है कि आपके बच्चों का फ्यूचर अच्छा हो पाएगा? जब आप यह पूछेंगे तो वह सामने वाला व्यक्ति जरूर यही बोलेगा कि इतना में तो यह पॉसिबल नहीं है बच्चे के फ्यूचर को अच्छा बनाने के लिए इनकम को थोड़ा और बढ़ाना होगा।

Red Section Separator

तब आप यह पूछिये की क्या आपके पास कोई दूसरा सोर्स  है अपने इनकम को बढ़ाने के लिए? तब वह बोलेंगे कि अभी तो कोई दूसरा सोर्स नहीं है अपने इनकम को बढ़ाने के लिए।

Start Direct Selling Business Plan like this 100% joining confirmed डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस प्लान की शुरुआत ऐसे करें 100% जॉइनिंग पक्की