Show Products or Show Plans in Direct Selling What to do? डायरेक्ट सेल्लिंग में प्रोडक्ट्स दिखाएँ या प्लान दिखाएँ क्या करें?

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में बिजनेस प्लान आपको कब दिखाना चाहिए ? और प्रोडक्ट को कब दिखाना चाहिए ?

Red Section Separator

सबसे पहले तो आप साइकोलॉजी को समझें की इंसान सोचता क्या है ? अगर आप प्रोडक्ट पहले दिखाएंगे तो क्या होगा ? और अगर आप बिजनेस प्लान पहले दिखाएंगे तो क्या होगा ?

Red Section Separator

तो इसके बारे में मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा, जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा कि आपको बिजनेस प्लान पहले दिखाना चाहिए ? या प्रोडक्ट  दिखाना चाहिए ?

Red Section Separator

मान के चलिए की एक ऐसा व्यक्ति है जो कभी कार नहीं चलाया है, यहां तक कि कभी वह कार में बैठा तक भी नहीं है वह सिर्फ साइकिल चलाया है और उस व्यक्ति को आप अचानक से कार के शोरूम में लेकर जाते हैं और उसको कार के फीचर बताने लगते हैं,

Red Section Separator

तो आपको कितने % चांस लग रहा है कि उस व्यक्ति को उस कार का फीचर समझ में आया होगा ? आप यह सोच कर देखिए कि वह व्यक्ति कार चलाना तो दूर कभी कार में बैठा तक भी नहीं है तो उसको कैसे समझ में आएगा ?

Red Section Separator

लेकिन अगर आप उसको साइकिल से संबंधित कुछ बताएंगे तो उसको बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्द समझ में आ जाएगा। सेम उसी तरीके से जब आप किसी  नए व्यक्ति के साथ बैठते हैं जो कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग नहीं किया है,

Red Section Separator

वह कभी भी किसी  प्लान के साथ काम नहीं किया है तो आप उस व्यक्ति को अगर पहली बार में ही बिजनेस प्लान समझाने लगेंगे तो उस व्यक्ति को वह बिजनेस प्लान समझ में नहीं आएगा चाहे वह बिजनेस प्लान कितना भी आसान हो लेकिन पहली बार में प्लान समझ में आ ही नहीं सकता है।

Red Section Separator

लेकिन अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बैठे हैं जो पहले किसी ना किसी प्लान के साथ काम किया है तो उस व्यक्ति को आपका प्लान समझ में आ जाएगा पहली बार में ही।

Red Section Separator

लेकिन जो व्यक्ति कभी किसी बिजनेस प्लान के साथ काम नहीं किया है उस व्यक्ति को अगर आप प्लान समझाएंगे तो पहली बार में समझ में नहीं आएगा। इसलिए मैं आप सभी को यही समझाना चाहूंगा कि पहली बार में किसी को भी प्लान समझाने का कोई मतलब ही नहीं है।

Red Section Separator

सबसे पहले आप उनसे मिलिए उनको थोड़ा सा टाइम दीजिए उनसे अच्छा रिलेशनशिप बनाइए, जब आप अच्छा रिलेशनशिप बना लेंगे तो सामने वाला व्यक्ति आपसे अपने आप प्लान पूछ कर समझेगा।

Red Section Separator

आपको उसको समझाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी वह आपसे पूछ कर समझने लेगा। तो अब मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि अगर पहली बार आप किसी व्यक्ति से मिल रहे हैं तो आपको पहली बार में क्या करना चाहिए ?

Red Section Separator

पहली बार में आपका प्रोडक्ट काम करता है क्योंकि वह प्रोडक्ट ही वह चीज है जो हर एक व्यक्ति किसी ना किसी ब्रांड का बचपन से यूज करता है, तो वह व्यक्ति भी बचपन से किसी ना किसी ब्रांड का प्रोडक्ट यूज करता होगा।

Red Section Separator

जब आप  प्रोडक्ट उस व्यक्ति के सामने रखेंगे तो वह उस प्रोडक्ट के बारे में समझेगा। उसका क्वालिटी देखेगा और जब उसको समझ में आ जाएगा तो वह आपका प्रोडक्ट ले लेगा।

Show Products or Show Plans in Direct Selling What to do? डायरेक्ट सेल्लिंग में प्रोडक्ट्स दिखाएँ या प्लान दिखाएँ क्या करें?