Show new people Direct Selling Products like this नए लोगों को डायरेक्ट सेल्लिंग का प्रोडक्ट्स ऐसे दिखाएँ

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताऊंगा जो हर एक सेल्समैन के लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है।

Red Section Separator

उस प्रोडक्ट के बारे में दो बात आपको बतानी है ,पहला प्रोडक्ट का फीचर और दूसरा उस प्रोडक्ट से उस कस्टमर को क्या बेनिफिट होने वाला है उस बेनिफिट के बारे में आपको बताना है।

Red Section Separator

तो अगर आप सेल्स में ग्रो करना चाहते हैं तो आपको प्रोडक्ट के फीचर के साथ साथ प्रोडक्ट के बेनिफिट भी बताना है।

Red Section Separator

जैसे कि अगर आप कोई ऐसा प्रोडक्ट लेकर जाते हैं जो प्रोडक्ट को कस्टमर पहले से ही यूज कर रहा है, तो आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में कुछ इस तरीके से बात करना चाहिए,

Red Section Separator

आप उस कस्टमर से यह बताइए कि इस प्रोडक्ट का यह बेनिफिट है की अगर आप इस प्रोडक्ट को यूज करते हैं तो आपके पहले वाले प्रोडक्ट के मुकाबले ज्यादा चलेगा।

Red Section Separator

जो प्रोडक्ट आपका सिर्फ एक महीना चलता था उसके मुकाबले 2 महीने चल सकते हैं। अगर आपके प्रोडक्ट कोई खाने या पीने वाला चीज है तो आप ये बोल सकते हैं कि आपके हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा है।  

Red Section Separator

इससे आपका हेल्थ बहुत अच्छा हो जाएगा तो आपको अपने प्रोडक्ट को इसी तरीके से प्रजेंट करना है। किसी कस्टमर के सामने अगर आप अपना प्रोडक्ट लेकर जाते हैं तो।

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूं कि आप जब तक अपने प्रोडक्ट का बेनिफिट कस्टमर को नहीं बताएंगे,

Red Section Separator

तब तक कोई भी कस्टमर आपके प्रोडक्ट को लेने के लिए तैयार नहीं होगा। इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट का बेनिफिट हमेशा ज्यादा बताना है।

Red Section Separator

आपको यह देखना है कि अगर इस प्रोडक्ट को यह कस्टमर पहले से यूज कर रहा है तो उसमें भी आप यह बता सकते हैं कि यह जो प्रोडक्ट आपका 1 सप्ताह या फिर एक महीना चलता था,

Red Section Separator

इस प्रोडक्ट के मुकाबले यह जो मेरा प्रोडक्ट है अगर आप इस प्रोडक्ट को यूज करते हैं तो यह 1 सप्ताह के मुकाबले 2 सप्ताह चलेगा। और 1 महीने के मुकाबले 2 महीने तक चलेगा यह मेरे प्रोडक्ट की सबसे बड़ा बेनिफिट है।

Red Section Separator

अगर आप इस तरह से बात करेंगे किसी भी कस्टमर के सामने तो वह कस्टमर आपका प्रोडक्ट लेने के लिए 100% तैयार हो जाएगा। यहां पर आपको एक और बात को ध्यान में रखना है कि आपके पास जितने भी प्रोडक्ट हैं उन सारे प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर से जरूर बताइए।

Red Section Separator

क्योंकि आपको भी यह बात पता है कि अगर आप दुकान पर जाते हैं तो जो सामान आपको याद आता है वही समाना उस दुकानदार से मांगते हैं और वह दुकानदार भी आपको वही सामान देता है जो आप मांगते हैं।  

Red Section Separator

लेकिन अगर आप किसी बड़े शॉपिंग मॉल में जाते हैं तो वहां पर सारे सामान अच्छे से लगे होते हैं और आपको देखते ही यह याद आने लगता है कि यह सामान मेरे घर में नहीं है यह सामान मुझे लेना है।

Show new people Direct Selling Products like this नए लोगों को डायरेक्ट सेल्लिंग का प्रोडक्ट्स ऐसे दिखाएँ