Right Way to Talk Customer in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ग्राहक से बात करने का यह है सही तरीका

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप कस्टमर से कैसे बात कर सकते हैं? बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो प्रोडक्ट को सेल करने जब जाते हैं तो प्रोडक्ट को लेकर बैठ जाते हैं और बोलना शुरू कर देते हैं।

Red Section Separator

और बहुत ज्यादा बोलने के बाद भी उनका प्रोडक्ट खरीदने के लिए कोई भी कस्टमर तैयार नहीं होता है। तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आप जब भी प्रोडक्ट को सेल करने जाते हैं तो आप यह सोच कर मत जाइए की मुझे प्रोडक्ट बेचना है,

Red Section Separator

इससे क्या होता है कि जो प्रोडक्ट का इंफॉर्मेशन आपके यहां से जाना चाहिए वह इंफॉर्मेशन कम हो जाता है। आपके दिमाग में यह रहता है कि यह मेरा प्रोडक्ट कब बिकेगा यह सामने वाला व्यक्ति मेरा प्रोडक्ट कब खरीदेगा इस तरह के सवाल आपके दिमाग में चलता रहता है।

Red Section Separator

आप जब कभी भी इंफॉर्मेशन देने जाते हैं तो आप सिर्फ इंफॉर्मेशन दीजिए आप अपने प्रोडक्ट का इंफॉर्मेशन बहुत ही सिंपल और शार्ट तरीके से दीजिए।

Red Section Separator

इससे क्या होगा कि जो कस्टमर है उसको आपके प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से सब कुछ समझ में आ जाएगा यह प्रोडक्ट क्या है इससे क्या होता है।

Red Section Separator

तो इसके लिए मैं आप सभी से यह बताना चाहूंगा कि आप जब कभी भी कोई भी प्रोडक्ट सेल करने जाएं तो आप दूसरे पर्सन का फीडबैक प्रोडक्ट के बारे में उसको बोलने की कोशिश कीजिए।

Red Section Separator

अगर आप सेलिंग मूड में जाएंगे तो वह सामने वाले व्यक्ति आपको ना भी बोल सकता है कि मुझे यह प्रोडक्ट नहीं खरीदना है लेकिन अगर आप जब इंफॉर्मेशन देने के मूड में जाएंगे तो कस्टमर आपके बातों को ज्यादा सुनने की कोशिश करेंग और सेलिंग मुड में जाएंगे तो कम सुनने की कोशिश करेंगे।

Red Section Separator

जब आप इंफॉर्मेशन देंगे तो वहां पर जो भी व्यक्ति आपके पास रहेंगे उनके दिमाग में यह बात बहुत ही अच्छी तरह से बैठ जाएगी।

Red Section Separator

और वह लोग आपके बातों को जब याद करेंगे तो आपके पास जरूर आएंगे आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इस बात को आपको हमेशा याद रखना होगा कि आप जब भी बाहर जाइए तो सीलिंग मुड में मत जाइए इंफॉर्मेशन मुड में जाइए।

Red Section Separator

जब आप ऐसा करेंगे तो हर व्यक्ति आपसे प्रोडक्ट लेना चाहेगा, अगर आप शुरुआती दौर में जाएंगे तो ऐसा हो सकता है कि हर व्यक्ति आपसे प्रोडक्ट ना ले लेकिन कुछ दिन बाद हर व्यक्ति आपसे प्रोडक्ट लेना चाहेगा।

Red Section Separator

और आपको एक बात और ध्यान में रखना होगा कि आप जब भी कस्टमर के पास जाइए तो कस्टमर के बातों को ध्यान से सुनने की कोशिश कीजिए।

Red Section Separator

कस्टमर के सामने आप अपना बातें कभी भी मत कीजिए क्योंकि बहुत सारे कस्टमर ऐसे भी होते हैं जो अपने बारे में कुछ बताने की कोशिश करते हैं इससे उन लोगों को भी अच्छा फील होता है।

Red Section Separator

तो आपको उन लोगों के बातों को सुनकर उनको अच्छा फील करवाना है आप अपने अंदर सुनने की मेंटालिटी रखिए। अगर आप सेल्समैन है तो सुनने की मेंटालिटी तो आपको रखना ही पड़ेगा।

Red Section Separator

आप सुनने की छमता अपने अंदर ज्यादा रखें, क्योंकि जो आपके सामने वाले व्यक्ति हैं वह और भी ज्यादा कुछ बोलने की कोशिश करेगा। ..............

Right Way to Talk Customer in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ग्राहक से बात करने का यह है सही तरीका