Reasons for failing in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल होने का कारण

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में फेल क्यों होते हैं और आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे कि आप फेलियर से बच सकें,

Red Section Separator

तो यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जितने भी लोग सक्सेस हुए हैं उन लोगों का प्रोफाइल नहीं देखे होंगे,

Red Section Separator

अगर आप उनका प्रोफाइल देखेंगे तो आपको यह समझ में आएगा कि जितने भी लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सक्सेस हुए हैं, वो शुरू से ही एक ही कंपनी में रहते हैं एक ही कंपनी को पकड़ कर रखते हैं और उसी पर वह स्ट्रगल करते हैं।

Red Section Separator

जब आप हजार सक्सेसफुल नेटवर्कर का प्रोफाइल देखेंगे तो उसमें से आपको मुश्किल से 1 से 2 ही लोग ऐसे मिलेंगे जो अपना कंपनी चेंज किए होंगे और वह भी दूसरी कंपनी में सक्सेसफुल हो गए हैं।

Red Section Separator

पहली कंपनी में ज्वाइन किए होंगे और उसमें उनको कुछ फायदा नहीं हुआ होगा तो वह दूसरी कंपनी ज्वाइन कर लिए हैं और दूसरी कंपनी में पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम करके सक्सेज हासिल कर लिए होते हैं।

Red Section Separator

और जितने भी लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में फेल हुए हैं उन लोगों से आप जाकर यह पूछिए कि आप कितने कंपनी चेंज किए हैं, तो वह लोग आपसे यही बताएंगे कि मैंने तो कम से कम 12 से 15 कंपनी में काम किया है।

Red Section Separator

तो ऐसी सिर्फ वही लोग बोलेंगे जो डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में फेल हो चुके हैं। डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जितने भी सक्सेसफुल लोग हुए हैं वह सिर्फ एक से दो ही कंपनी में काम किए हैं और वह सक्सेसफुल हो जाते हैं,

Red Section Separator

पहले कंपनी में ज्वाइन करते हैं उसमें उनको अच्छा नहीं लगता है या फिर उसमें उनको उतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है जितना अच्छा रिजल्ट के लिए वह काम करते हैं इसलिए वह दूसरा कंपनी ज्वाइन कर लेते हैं।

Red Section Separator

तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सक्सेसफुल बनना चाहते हैं तो आप एक ही कंपनी में रहिए और उसी में पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम कीजिए आप जरूर सक्सेस होंगे।

Red Section Separator

लेकिन आपको अपने अंदर थोड़ा पेसेंस भी रखना होगा, क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग में सक्सेस होने के लिए आपको कम से कम कम 3-4 साल  जरूर देना पड़ेगा। डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जितने भी सक्सेसफुल लोग हुए हैं वह लोग अपना पूरा टाइम दिय हैं।

Red Section Separator

बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो एक ही कंपनी में 10 साल तक लगातार काम करते रहते हैं उसके बाद सक्सेज हुए हैं। तो अगर आपको डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी में सक्सेज होना है तो आपको एक ही कंपनी में अच्छे से काम करना है ,

Red Section Separator

कई कंपनी में 1 साल 2 साल काम करने से अच्छा है कि आप एक ही कंपनी में 3 से 4 साल दीजिए आप जरूर सक्सेज होंगे यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस का सबसे बेस्ट फार्मूला है।

Reasons for failing in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल होने का कारण