Rabbits and Foxes of Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग के खरगोश और लोमड़ी

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को MLM के बारे में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताऊंगा, इसको मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

यह कहानी एक खरगोश और एक लोमड़ी की  है, एक दिन क्या हुआ की एक लोमड़ी जंगल में अपने खाने की तलाश में जब  निकली तो उसको एक खरगोश नजर आया और जो वह खरगोश बैठा था उसको एहसास होने लगा कि कोई मेरे पीछे आ रहा है।

Red Section Separator

जब पीछे देखा तो उस लोमड़ी को देखा जो उसके तरफ आ रही थी तब वह खरगोश भागना शुरू कर दिया। वह खरगोश यह समझ गया कि आज मेरी जिंदगी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और वह खरगोश भागने लगा।

Red Section Separator

और जब वह खरगोश भागना शुरू कर दिया तो लोमड़ी देख लेती है कि यह खरगोश तो मुझे देख कर भाग रहा है। उस लोमड़ी को तो खाने की तलाश थी इसलिए वह लोमड़ी खरगोश के पीछा करने लगी।

Red Section Separator

खरगोश भागने लगा और लोमड़ी इसका पीछा करने लगी खरगोश अपना जान बचाने के लिए भाग रहा था और लोमड़ी उसको अपना शिकार बनाने के लिए उसका पीछा कर रही थी।

Red Section Separator

इससे पहले कि वह लोमड़ी खरगोश को अपना शिकार बनाती लोमड़ी के मुंह में वह खरगोश आने वाला ही था, तभी अचानक खरगोश को एक बिल नजर आ गया और वह खरगोश उस बिल में चला गया।

Red Section Separator

तब लोमड़ी पछताने लगी वह यह सोचने लगी कि आज यह खरगोश मेरा शिकार होते-होते बच गया। लेकिन वह लोमड़ी यह देखी थी कि खरगोश किस बिल में गया है।

Red Section Separator

इसलिए वह लोमड़ी यह सोचने लगती है कि इधर-उधर भटकने से अच्छा है कि इस बिल से इस खरगोश को बाहर निकाल लूं और खरगोश को बाहर निकालने के लिए उसके पास शर्त यह था कि मिट्टी को बाहर निकालना पड़ता।

Red Section Separator

उसके बाद वह लोमड़ी उस खरगोश को अपना शिकार बना पाती। तो वह लोमड़ी अकेले उस मिट्टी को खोदना शुरू कर दी और जब उस लोमड़ी के आसपास से कुछ लोमड़ीया गुजर रही थी तो वह लोमड़ी उस लोमड़ी से पूछने लगी कि तुम यहां पर क्या कर रही हो ?

Red Section Separator

तब वह लोमड़ी उन सारी लोमड़ी से बताने लगती है कि यहां पर एक खरगोश है, इधर उधर जाने की कोई भी जरूरत नहीं है तुम लोग आओ मेरा साथ दो। मिलकर इस मिट्टी को बाहर निकालते हैं और उस खरगोश को अपना शिकार बनाते हैं।

Red Section Separator

तो इतना सुनकर वह सारी लोमड़ी भी खुश हो जाती है और मिट्टी खोदना शुरू कर देती है। उसके बाद कुछ और लोमड़ी भी उसके साथ मिलकर मिट्टी खोदने लगती हैं।

Red Section Separator

लेकिन कुछ देर के बाद जब वहां पर कुछ दिखाई नहीं देता है तो बाकी के जो लोमड़ी थी, वह  यह सोचने लगती है कि यहां पर कुछ तो गड़बड़ है यह हम लोगों को धोखा दे रही है यह हम लोगों को मूर्ख बना रही है ?

Red Section Separator

यह सोचकर वह जितने भी लोमड़ी  उसके साथ मिट्टी खोद रही थी वह उसको अकेले छोड़ कर चली जाती है। लेकिन वह जो लोमड़ी थी वो देखी थी कि खरगोश इसी बिल में गया है।

Rabbits and Foxes of Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग के खरगोश और लोमड़ी

Red Section Separator

वह उस मिट्टी को खोदते रही वह लगी रही और कुछ देर बाद 2 से 3 और लोमड़ी को लेकर आती है। और बताती है कि इस बिल में खरगोश है तुम लोग आओ मेरा साथ दो इसमें से खरगोश निकलेगा तब हम लोग मिलकर उसे खा लेंगे।

Why every student should do direct selling once in a lifetime हर स्टूडेंट को जीवन में एक बार डायरेक्ट सेल्लिंग क्यूँ करनी चाहिए आज ये जान लो