Quit doing these three things, you will be successful in network marketing यह तीन काम करना छोड़िए नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जायेंगे
Quit doing these three things, you will be successful in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में आपको सफल होने से वह तीन कौन-कौन से ऐसे कारण हैं जो आपको रोकते हैं?
1. दोष देना और खुद को शिकार समझना।
बहुत लोग यह सोचते हैं कि मेरे साथ ही क्यों बुरा हुआ हम परिस्थितियों के शिकार हैं। ज्यादातर लोग यही सोचते हैं वह हमेशा दूसरों को ही दोषी ठहराने में लगे रहते हैं।
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि दूसरों को दोष देने से जिंदगी में सिर्फ निराशा ही मिलती है।
और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो थोड़ी देर के लिए अपने आप को यह समझाते हैं कि मेरा तो कोई दोष नहीं है लेकिन मेरे अपलाइन अच्छे नहीं मिले हैं तो मैं क्या करूं?
या फिर यह सोचते हैं कि मेरी परिस्थितियां ही खराब चल रही है मैं क्या करूं वह अपने आप को यह समझाने लगते हैं?
लेकिन धीरे-धीरे वो लोग फिर से निराश होने लगते हैं, क्योंकि उनकी मानसिकता ही बन चुकी होती है दूसरों को दोष देना।
तो यही वह पहली चीज है जिसको आप को समझना चाहिए, आप यह मत सोचिए कि मेरा प्लान अच्छा नहीं है मेरा परिस्थिति खराब चल रहा है।
अगर आपका परिस्थिति खराब चल रहा है तो आप अपने परिस्थितियों को सही करना सीखिए अपने अपलाइन के साथ सही से रहना सीखिए।
बहुत लोगों को यही नहीं पता होता है कि अपने अपलाइन के साथ कैसे रहना चाहिए।
2. समझने की कोशिश करने की बजाय समझे जाने की भूख।
चाहें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस हो या दुनिया का कोई भी बिजनेस हो, हर बिजनेस में या फिर रियल लाइफ में भी हर व्यक्ति यही चाहता है कि मुझे कोई समझे।
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि कोई आप को समझे उससे ज्यादा यह जरूरी है कि आप उनको समझें।