जो वह तलवारबाज था, जो तलवार चलाने में पूरी तरह से निपुण था। वह उस अनपढ़ व्यक्ति के तलवार घुमाने के तरीके को देखकर पूरी तरह से घबरा गया तब तलवारबाज उस व्यक्ति से यह बोलने लगा कि नियम से लड़ो जैसे लड़ा जाता है वैसे लड़ो, तो वह अनपढ़ व्यक्ति यह बोलने लगा कि मुझे तलवार का नियम पता नहीं है