Only dreams are sold in Direct Selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सिर्फ सपने बेचे जाते हैं ?

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्कर्स क्या वाकई में सपने बेचते हैं ? यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि क्या जब आप किसी स्कूल में पढ़ने गए होंगे तो क्या वो स्कूल वाले आपके माता-पिता को कोई सपने नहीं दिखाइए होंगे,

Red Section Separator

की यह बच्चा यहां से पढ़ने के बाद कैसा बनने वाला है इसकी जिंदगी कैसे बनने वाली है ? आज के समय में जितने भी लोग किसी मैनेजमेंट की डिग्री लेने जाते हैं या और कोई भी डिग्री लेने जाते हैं तो क्या वहां पर सपने नहीं दिखाई जाती है ?

Red Section Separator

जितने भी बड़े-बड़े संस्थान है वहां पर क्या वो सपने नहीं दिखाते हैं ? दूसरी बात यहां पर मैं आपसे भी तो यह समझाना चाहूंगा कि बहुत से ऐसे कोचिंग सेंटर हैं,

Red Section Separator

जहां पर सिर्फ किसी एग्जामिनेशन की तैयारी के लिए लोग ₹300000 से ₹400000 दे देते हैं तो क्या वह कोचिंग सेंटर वाले सपना नहीं दिखाते हैं ? वहां पर भी सारे लोग सफल नहीं होते हैं, लेकिन जब आप वहां पहुंचते हैं तो वहां पर सिर्फ सफल लोगों का ही एग्जांपल दिया जाता है।

Red Section Separator

कभी भी असफल लोगों का एग्जांपल नहीं दिया जाता है, कभी भी कोई भी असफल लोगों का बात ही नहीं करता है। ज्यादातर जब किसी वक्ति को सपने दिखाए जाते हैं तो वहां पर जितने लोग सफल हुए होते हैं,

Red Section Separator

उन्हीं लोगों को दिखाया जाता है, उन्हीं लोगों का एग्जांपल भी दिया जाता है  तो क्या वह लोग सपने नहीं दिखाते हैं ? मान लीजिए कि अगर कोई एक ऐसा डॉक्टर है जहां पर कोई मरीज आता है ऑपरेशन करवाने के लिए तो क्या वह डॉक्टर बोलता है कि मैं आपका ऑपरेशन तो कर दूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आप बच पाएंगे

Red Section Separator

और लास्ट में यह बोल दे कि कुल मिलाकर मुझे यह लग रहा है कि आप बचेंगे ही नहीं। तो क्या कोई मरीज उस डॉक्टर से अपना ऑपरेशन करवाएगा कोई भी डॉक्टर ऐसा नहीं बोलेगा।

Red Section Separator

जब कोई व्यक्ति अपना इलाज करवाने के लिए किसी डॉक्टर के पास जाता है तो वह डॉक्टर सिर्फ उन्हीं लोगों का एग्जांपल देता है जितने लोगों को वह सक्सेसफुली ऑपरेशन किया होता है।

Red Section Separator

या फिर किसी ऐसे से बीमारी से लोग बच्चे होंगे जो बिल्कुल भी बचने वाले नहीं थे उन्हीं लोगों का एग्जांपल वह डॉक्टर देता है।

Red Section Separator

मैं यहां पर  मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है जो बिना सपना दिखाए किसी को अपने साथ ज्वाइन कर ले। लेकिन इन लोगों से आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होता है जो लोग यह सारे सपने दिखाते हैं।

Red Section Separator

लेकिन जब नेटवर्क मार्केटर्स सपने दिखाते हैं तो क्यों प्रॉब्लम होने लगती है ? बहुत सारे लोग तो ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि नेटवर्कर्स सपने क्यों दिखाते हैं ?

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को एक सच्चाई बताना चाहूंगा कि जितने भी डॉक्टर या वकील या फिर कोई कोचिंग सेंटर वाले आपको सपने दिखाते हैं वह सिर्फ वही सपने दिखाते हैं जो आपके औकात से अंदर है।

Only dreams are sold in Direct Selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सिर्फ सपने बेचे जाते हैं ?