Only 2 Types of Direct Sellers in this World इस दुनियां में बस 2 प्रकार के डायरेक्ट सेलर्स होते हैं

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि इस पूरी दुनिया में सिर्फ दो ही प्रकार के डायरेक्ट सेलर्स होते हैं और अगर आप इस बात को अच्छे से समझ गए तो आप इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में एक नया इतिहास बना देंगे ।

Red Section Separator

1. सिर्फ किस्मत अजमाने के लिए ज्वाइन करते हैं यह जो पहले कैटेगरी वाले डायरेक्ट सेलर्स होते हैं यह एक ऐसे नेटवर्कर होते हैं जो सिर्फ अपनी किस्मत को आजमाने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन कर लेते हैं।

Red Section Separator

यह लोग किसी भी अपने गोल को अचीव करना नहीं जानते हैं, यह लोग सिर्फ दो से तीन साल नेटवर्क मार्केटिंग में देकर अपना किस्मत आजमाना चाहते हैं।

Red Section Separator

ये लोग यह सोच कर नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करते हैं कि अगर मैं इतने दिनों में इसमें सक्सेसफुल व्यक्ति बन गया तो आगे भी काम कर लेंगे नहीं तो नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ देंगे।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यहां पर एक बात बताना चाहूंगा कि अगर आप किसी भी काम में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उस काम को करना चाहते हैं तो वहां पर आप कभी भी सकसेज हासिल नहीं कर सकते हैं।

Red Section Separator

उस काम में अगर थोड़ी बहुत भी परेशानी आ जाएंगे तो आप उस काम को छोड़ देंगे। क्योंकि उस काम को आप सिर्फ अपना किस्मत आजमाने के लिए कर रहे हैं।

Red Section Separator

अगर आप उस काम को यह सोच कर करते की मुझे इसमें अपना किस्मत बनाना है, अपने परिवार के लोगों को वह जिंदगी देना है जो जिंदगी जीने के वह हकदार हैं ,

Red Section Separator

तब जाकर उस काम में कितनी भी बड़ी परेशानी आ जाए उस काम को आप नहीं छोड़ेंगे। जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग को किस्मत आजमाने के लिए ज्वाइन करते हैं वह लोग फेल हो जाते हैं क्योंकि वह पहले ही दिन से अपना किस्मत आजमाने के लिए उस बिजनेस को शुरू करते हैं।

Red Section Separator

अगर आप अपना किस्मत आजमाने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग को शुरू करेंगे तो आपका यही हाल होगा कि आज इस कंपनी में फिर कल उस कंपनी में फिर अगले दिन किसी और कंपनी में।

Red Section Separator

ऐसे ही करते करते हो सकता है कि आप आने वाले 3 से 4 साल दो से तीन ₹ लाख कमा सकते हैं लेकिन आप कभी भी एक सम्मानित लीडर नहीं बन पाएंगे ।

Red Section Separator

जो लीडर नेटवर्क मार्केटिंग को अपना किस्मत आजमाने के लिए करते हैं उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह होती है कि उनको यह पता ही नहीं होता है कि आखिर इस काम को कब तक करना है।

Red Section Separator

लेकिन मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि अगर आप अपनी जिंदगी के किसी भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो आप तभी किसी भी काम को शुरू कीजिए जब आप उस काम को अपनी अंतिम सांस तक कर सकते हैं।

Red Section Separator

जैसे कि आप कोई रिश्ता बनाते हैं तो क्या उस रिश्ते को सिर्फ आजमाने के लिए रिश्ता बनाते हैं  कि चलो 1 से 2 साल तक देखते हैं?

Red Section Separator

या फिर अपने अंतिम सांस तक के लिए रिश्ता बनाते हैं। तो कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति से रिश्ता बनाता है वह उस रिश्ते को अपने जीवन के आखिरी सांस तक निभाना चाहता है।

Only 2 Types of Direct Sellers in this World इस दुनियां में बस 2 प्रकार के डायरेक्ट सेलर्स होते हैं