बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो यह बोलते हैं कि मैं लोगों को इनवाइट तो कर देता हूं, लेकिन वह लोग इनवाइट करने के बावजूद भी वेबीनार में आने के लिए तैयार ही नहीं होते है।
यानी कि आपको वहां पर कुछ ऐसा अर्जेंट बातें बताना है जिसकी वजह से वह व्यक्ति आपके वेबिनार में आने के लिए तैयार हो जाए। आपको कुछ ऐसा अर्जेंट बताना है जिससे कि वह सामने वाले व्यक्ति यह सोचे कि अगर इस वेबिनार को मैं मिस कर दूंगा तो मेरा बहुत ही बड़ा नुकसान होगा।
इसलिए मुझे इस वेबीनार में जाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। तो इसलिए जब भी आप किसी भी व्यक्ति को इनवाइट कीजिए तो आपने सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में यह बैठा दीजिए कि यह चीज लिमिटेड है।
तो अर्जेंसी क्रिएट करने का सबसे बड़ा प्रिंसिपल यही है अब जब भी किसी व्यक्ति को अपने वेबीनार के लिए इनवाइट कीजिए तो आप उस व्यक्ति से डायरेक्ट यह बोलिए कि मैं सिर्फ लिमिटेड लोगों को ही अपने वेबिनार इनवाइट कर रहा हूं।
क्योंकि मेरे जो मेंटोर हैं ,जो मेरे सर हैं पर्सनली वही इन लोगों को गाइड करेंगे। आप यह बोल सकते हैं कि सर मुझे सिर्फ 15 लोगों को इनवाइट करने के लिए बोले थे
और मेरे पास 12 से 13 लोग हो चुके हैं और मैं आपको बोल रहा हूं और आप के बाद मुझे और भी लोगों से बात करना है। तो आप मुझे कंफर्म यह बताइए कि इस वेबीनार में आप आ रहे हैं या नहीं मुझे और भी लोगों से बात करना है ,
और भी लोगों को इस वेबिनार में लाने के लिए इनवाइट करना है। क्योंकि और भी बहुत सारे लोग फोन कर रहे हैं मेरे पास इस वेबिनार में आने के लिए
जब आप इस बात को बोलेंगे तो वह व्यक्ति एकदम एक्साइटेड हो जाएगा आप के वेबिनार आर में आने के लिए। और अगर उस व्यक्ति को नहीं भी आना होगा तो वह क्लीयरली आपसे बोल देगा कि मुझे नहीं आना है।