डायरेक्ट सेल्लिंग में गेस्ट को प्लान दिखाने का नया तरीका New way to show the plan to the guest in direct selling
मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से प्रेजेंटेशन दें है कि आपका गेस्ट ज्वाइन हो जाए और वह लम्बे समय तक आपके साथ बिज़नस करे। यदि आप इसको अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें ।
मान लीजिए कि आपने बहुत ही अच्छे से अपरोच करके अपने गेस्ट से अपॉइंटमेंट बुक कर लिया, अब यहां पर यह बात आती है कि अपने गेस्ट को किस तरीके से प्लान दिखाएं की वह तुरंत जॉइन हो जाए, तो आज मैं आप सभी को इसी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।
सबसे पहले आपको 3 स्टेप में प्लान की तैयारी करनी है।
प्लान दिखाने से पहले आपको क्या करना है।
प्लान बताते समय किन- किन बातों को ध्यान में रखना है।
आपको प्लान दिखाने के बाद क्या करना है।
इन तीनों स्टेप में आपको दो बातों को ध्यान में रखना है
Do यानी कि क्या करना है।
Don’t यानी कि क्या नहीं करना है।
तो चलिए तीनों स्टेप को एक-एक करके अच्छे से जान लेते हैं।
1. Do अब यहां पर आपको क्या करना हैप्लान दिखाने के लिए शांत जगह का चुनाव करें जहां का वातावरण साफ हो और शोर शराबा कम हो। अब इसके लिए सबसे अच्छी जगह आपका घर हो सकता है या आपके गेस्ट के घर हो सकता है...
या कोई ऐसी रेस्टोरेंट हो सकता है जहां लोगों का आना जाना बहुत ही कम हो, ऐसे जगहों का आपको चुनाव करना है।
इससे क्या होता है की जब आपका गेस्ट आपका प्लान देखता है तो वह आपका प्लान देखने में रुचि लेता है और उसे ध्यान से सुनता है तभी वह अपना फैसला तय कर पाता है कि मुझे यह काम करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।
2. Don’t Do अब यहां पर आपको क्या नहीं करना हैप्लान दिखाने के लिए शांत जगह का चुनाव करें जहां का वातावरण साफ हो और शोर शराबा कम हो। अब इसके लिए सबसे अच्छी जगह आपका घर हो सकता है या आपके गेस्ट के घर हो सकता है...
यहां पर आपको यह ध्यान में रखना है कि हमें क्या नहीं करना है किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान पे या बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन पर या होटल में या ...
दुकान में कभी भी आपको प्लान नहीं दिखाना है, यहां पर शोरगुल बहुत ही ज्यादा रहता है इससे क्या होगा कि आपके गेस्ट का ध्यान बार-बार भटकेगा और वह जब ध्यान से सुनेगा नहीं तो ज्वाइन कैसे करेगा। इसीलिए आपको प्लान दिखाने के लिए सबसे शांत जगह का चुनाव करना है।
डायरेक्ट सेल्लिंग में गेस्ट को प्लान दिखाने का नया तरीका New way to show the plan to the guest in direct selling