New people Start Direct Selling like this नए लोग डायरेक्ट सेल्लिंग की शुरुआत ऐसे करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि शायद आप अपना बहुत सारे गोल की तैयारी कर चुके होंगे कि जॉइनिंग करने के बाद क्या -क्या करना है, मुझे अपने बिजनेस को इस लेवल तक लेकर जाना है।

Red Section Separator

इस दिन में मुझे इतना इनकम करना है। यह तैयारी कर लिए होंगे कि इस साल मुझे इस कार को लेना है और भी बहुत सारे आप अपना गोल बना चुके होंगे।

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि जितने भी लोग अपना गोल सेट करते हैं क्या वह गोल सच में अचीव हो पाता है ? तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि 98% लोग ऐसे होते हैं जिनका गोल पूरा ही नहीं हो पाता है।

Red Section Separator

क्योंकि वह लोग अपना गोल तो सेट कर लेते हैं कि इस साल मुझे इस गोल को अचीव कर लेना है, लेकिन उस गोल पर वह काम नहीं करते हैं, अगर आप अपने लाइफ के किसी भी गोल को अचीव करना चाहते हैं तो आपको  गोल पर काम करना पड़ेगा।

Red Section Separator

1  किताबें पढ़ना Reading of books आप जो भी कुछ अचीव करना चाहते हैं उस गोल को अचीव करने के लिए आपको हर रोज कम से कम एक घंटा किताब जरूर पढ़ना चाहिए,

Red Section Separator

जो आपके उस गोल से रिलेटेड हो, जिससे आपको यह पता चल सके कि इस गोल को अचीव करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए।

Red Section Separator

एक घंटा आप नहीं पढ़ सकते हैं तो कम से कम आधा घंटा तो जरूर पढ़िये, इससे क्या होगा कि आपका माइंड पूरी तरह से खुल जाएगा और आपका पूरा फोकस आपके अपने गोल को पूरा करने पर होगा।

Red Section Separator

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बोलते हैं कि क्या बिना किताब को पढ़े आदमी अपने गोल को अचीव  नहीं कर सकता है ,तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि आप उस गोल को अचीव कर लेते हैं तो उसके बाद  पैसों को संभालने की कैपेसिटी भी आपके पास होना चाहिए।

Red Section Separator

नहीं तो बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनके पास अपने गोल को अचीव  करने के बाद ज्यादा से ज्यादा पैसे आने लगा वह अपना सारा पैसा खो दिए। क्योंकि उस पैसों को संभालने के लिए कैपेसिटी भी होना चाहिए।

Red Section Separator

2 Associate with successful people सफल लोगों के साथ जुड़ें आप जिस भी फील्ड में हैं उस फील्ड जितने भी सक्सेसफुल लोग हैं उन लोगों के साथ आप अपना अच्छा रिलेशनशिप बनाकर रखिए।

Red Section Separator

उन लोगों के साथ हफ्ते में एक बार जरूर मीटिंग कीजिए मीटिंग करना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है। मीटिंग आपको उन लोगों के बारे में जानने की कोशिश करना है, उनकी बातों को अच्छे से सुनने और समझने की कोशिश करना है।

Red Section Separator

आपको यह देखना है कि वह लोग अपने गोल को कैसे अचीव किए थे और इस समय क्या कर रहे हैं, कैसे लोगों से बात करते हैं, कैसे लोगों से मिलते हैं, वह कौन-कौन से टेक्निक अप्लाई कर रहे हैं। अगर आप सक्सेसफुल लोगों के साथ रहेंगे तो आपको सक्सेसफुल बनने की चाबी जरूर मिलेगी।

Red Section Separator

तो अगर आप यह 2 काम इस साल के शुरुआत से शुरू कर देते हैं तो 100% गारंटी है कि आप जिस भी फील्ड में है उस फील्ड में आपको सफल होना तय है लेकिन आपको इन दो बातों को जरूर ध्यान में रखना है।

New people Start Direct Selling like this नए लोग डायरेक्ट सेल्लिंग की शुरुआत ऐसे करें