Never use This types of Words in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो ये शब्द कभी भूलकर भी इस्तेमाल ना करना

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि क्यों आपके डाउन लाइन इंडिपेंडेंट होकर काम नहीं करती है ? क्यों छोटी-छोटी बातों पर आपके पास कॉल करती है ?

Red Section Separator

तो आपके डाउन लाइन आपके पास कॉल इसलिए करती है क्योंकि यह जो अप लाइन और डाउन लाइन का शब्द है यह बहुत ही जहरीला शब्द है।

Red Section Separator

जिस समय आप अपने आपको आप लाइन मानने लगते हैं उसी समय से आपके अंदर बॉस वाली फीलिंग डिवेलप हो जाती है कि मैं बॉस हूं और मेरी जितनी डाउन लाइन है वह सब मुझे बॉस कहेंगे क्योंकि मैं उनका बॉस हूं।

Red Section Separator

और जैसे ही आप बॉस बनते हैं वैसे आपके डाउन लाइन एंप्लॉय बन जाती है और एंप्लॉय कभी भी किसी का भी ईमानदार नहीं होता है। एंप्लॉय कभी भी किसी को पूरा 100% ईमानदारी के साथ काम करके नहीं देती।

Red Section Separator

क्योंकि वह तो एक एंप्लॉय है और कोई नुकसान भी होगा तो एंप्लॉय का नुकसान नहीं होगा बॉस को नुकसान होगा और कंपनी का नुकसान होगा। एंपलाई  को जितना काम बोला जाता है उतना काम वो करके दे देती है और वह भी पूरी 100% ईमानदारी के साथ नहीं करती है।

Red Section Separator

तो इस हालात में ऑर्गनाइजेशन की ग्रोथ नहीं हो पाएगी क्योंकि जब तक हर एक टीम मेंबर अपना 100% नहीं लगाएगा तब तक ऑर्गनाइजेशन की ग्रोथ नहीं हो पाएगी और ग्रोथ होगी भी तो छोटी-मोटी ग्रोथ होगी बड़ी ग्रोथ नहीं हो पाएगी।

Red Section Separator

तो अगर आप एक अप लाइन हैं तो मैं आपसे एक बात बताना चाहूंगा कि सबसे पहले तो आप अपने आपको अप लाइन बोलना बंद कर दीजिए। और डाउन लाइन को डाउन लाइन बोलना बंद कर दीजिए आप इस शब्द का इस्तेमाल ही खत्म कर दीजिए।

Red Section Separator

आप यह मानिए कि मेरी टीम में कोई भी अप लाइन  नहीं है कोई भी डाउन लाइन नहीं है बस हम लोगों का एक टीम हैं आप ऐसा मान कर चलिए। और अगर आपको किसी को अप लाइन बोलना है तो आप उसको मेंटर बोलिए।

Red Section Separator

क्योंकि वह तो मेंटर का ही रोल अदा करते हैं वह सिखाते हैं वह गाइड करते हैं इसलिए उनको मेंटर बोलिए। और जो आपके डाउन लाइन हैं उनको आप बस टीम शब्द का इस्तेमाल कीजिए।

Red Section Separator

मैं आप सभी को यहां पर यह बताना चाहूंगा कि क्या आपको पता है कि अप लाइन और डाउन लाइन का शब्द क्यों बनाया गया था ?

Red Section Separator

अगर नहीं पता है तो मैं आप सभी को आज की इस लेख में क्लियर कर दूंगा कि अप लाइन और डाउन लाइन का शब्द क्यों बनाया गया था, तो यह अप लाइन और डाउन लाइन का शब्द इसलिए बनाया गया था,

Red Section Separator

यह जो कंपनी होती है यह कंपनी अपने सिस्टम को मैनेज करने के लिए अप लाइन और डाउन लाइन का शब्द बनाती है।

Red Section Separator

यानी कि कौन इस बिजनेस में या इस कंपनी में पहले आया था ,और कौन बाद में आया था ,कौन किस के नीचे है, कौन सबसे ऊपर है ? इस चीज को मैनेज करने के लिए अप लाइन और डाउन लाइन का शब्द कंपनी बनाई थी लेकिन लोग अपने बिजनेस में इस्तेमाल करने लग जाते हैं।

Red Section Separator

और यह जो अप लाइन और डाउन लाइन का शब्द है यह शब्द दिमाग पर जहर की तरह काम करती हैं। इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप अपने डाउन लाइन को कभी भी एंप्लॉय मत बनाइए।

Never use This types of Words in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो ये शब्द कभी भूलकर भी इस्तेमाल ना करना