Never Do This Types of Mistake in Network Marketing ऐसी गलती कभी न करना नहीं तो नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं हो पाओगे

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा एक ऐसी गलती के बारे में जिस गलती को अगर आप करते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।

Red Section Separator

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ते हैं और जुड़ने के बाद भी कामयाब नहीं हो पाते है।

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को कई गलतियों के साथ साथ वह एक गलती भी बताऊंगा जिसको आपको सुधार लेनी चाहिए। वह गलती ना तो आप करें ना आपके डाउन लाइन इस प्रकार की कोई गलती करें।

Red Section Separator

उस एक गलती का नाम है नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करना और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन करने के बाद ट्रेनिंग को अटेंड ना करना।

Red Section Separator

क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग को जॉइन तो कर लेते हैं लेकिन जब उसकी प्रेजेंटेशन होती है तो वहां पर वह लोग नहीं जाते हैं।

Red Section Separator

किसी भी सेमिनार में नहीं जाते हैं अलग अलग तरीके के बहाने बनाने लगते हैं और कई बार जब ट्रेनिंग मीटिंग फिक्स होती है वहां पर भी वह लोग नहीं जाते हैं।

Red Section Separator

इसके पीछे एक छोटा सा गलती यह भी होता है कि वह लोग यह सोचते हैं कि सेमिनार में जाने के लिए कुछ पैसे लगेंगे। ट्रेनिंग मीटिंग को अटेंड करने के लिए कुछ पैसे लगेंगे यही सोचकर वह लोग इससे बचना चाहते हैं।

Red Section Separator

लेकिन मैं यह बता दूँ कि अगर आप 8 से ₹10000 लगाकर अपना बिजनेस शुरू तो कर सकते हैं, लेकिन उस बिजनेस में कामयाब होने के लिए आपके पास उस बिजनेस से रिलेटेड एजुकेशन और ट्रेनिंग बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है।

Red Section Separator

तो इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के अंदर भी सिर्फ वही लोग कामयाब होते हैं जो लोग कुछ सीखना चाहते हैं वह अपना सीखना जारी रखते हैं। अगर आप सीखना छोड़ देंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग में आप कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे।

Red Section Separator

और नेटवर्क मार्केटिंग में जितनी चीजें सीखने की जरूरत है जितनी बेसिक नॉलेज की जरूरत है वह सारी नॉलेज ट्रेनिंग मीटिंग में ही मिलती है। इसलिए आप यह कोशिश कीजिए कि जो भी 200 से ₹300 ट्रेनिंग मीटिंग के लिए देना पड़ता है उसको आप दीजिए।

Red Section Separator

जब भी आपकी कंपनी कोई ट्रेनिंग मीटिंग ऑर्गेनाइजर करें, जब भी कोई बड़ा कन्वेंशन ऑर्गेनाइज करें तो आप उसमें जरूर जाइए।

Red Section Separator

अगर आप ऐसे करेंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग में आप 100% सफल होंग आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। इसलिए मैं आप सभी को यही समझाना चाहूंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसे ही कामयाबी नहीं मिलती है।

Never Do This Types of Mistake in Network Marketing ऐसी गलती कभी न करना नहीं तो नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं हो पाओगे

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग में भी आपको पढ़ना होता है, कुछ सीखना होता है तब जाकर आपको कामयाबी मिलती है। पूरी टीचिंग और ट्रेनिंग की यह इंडस्ट्री है आप कुछ भी कीजिए लेकिन सेमिनार और ट्रेनिंग  मिटिंग कभी मत छोड़िए।