Never do These 3 Mistake in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में हो तो ये 3 काम कभी भूलकर भी ना करना नहीं तो लोग साथ छोड़ देंगे

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर कौन कौन सी ऐसी 3 काम नहीं करना है? अगर आप अपने टीम को लीड करते हैं तो आपको यह तीन काम कभी नहीं करना है वरना लोग आपको छोड़ देंगे।

Red Section Separator

1. कभी भी कड़वी बातें मत करना Never Talk Bitter आपके टीम में अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत परेशानी में है जो अपने बिजनेस को ग्रो नहीं कर पा रहा है, उसके साथ आप कभी भी कड़वी बातें मत करना।

Red Section Separator

अब आप ये सोचेंगे कि अपने टीम के मेंबर को कड़वा बोल कर उसे उसके बिजनेस में ग्रो करवाना होता है कड़वा बोल करके उसको सिखाना पड़ता है।

Red Section Separator

लेकिन आप यह नहीं जानते हैं कि जिस वक्त वह व्यक्ति परेशान रहता है उस वक्त आपका कड़वा बोलना उस व्यक्ति को तिखी मिर्ची की तरह आपकी बाते लगेगी।

Red Section Separator

आप तो अपनी जगह पर सही हैं, आप उसको उसके बिजनेस में ग्रो कराने के लिए कड़वा बोल रहे हैं। आपका नियत बिल्कुल सही है, लेकिन आपका जो बोलने का तरीका है वह गलत है।

Red Section Separator

जो व्यक्ति परेशान है, दुखी है, अपने बिजनेस में ग्रो नहीं कर पा रहा है उस व्यक्ति से आपको कभी भी कड़वा नहीं बोलना है।

Red Section Separator

जब आप उस व्यक्ति को कड़वी बातें बोलेंगे तो वह सिर्फ आपके कड़वे तरीके को पकड़ेगा आपके शब्दों को इग्नोर कर देगा।

Red Section Separator

जो व्यक्ति दुखी नहीं है जो व्यक्ति अपने बिजनेस में ग्रो कर रहा है उस व्यक्ति को आप कड़वा बोल सकते हैं। उसको डांट सकते हैं इससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

Red Section Separator

लेकिन जो व्यक्ति खुद पहले से ही परेशान है उस व्यक्ति को कभी भी आप कड़वा मत बोलिए।

Red Section Separator

2. उस आदमी को कभी ज्ञान मत दो जो सीखना नहीं चाहता Never give Knowledge to a Man who Doesn’t Want to Learn उस व्यक्ति को आप कभी भी ज्ञान मत दीजिए जो आपसे कुछ सीखना नहीं चाहता है।

Red Section Separator

ऐसे बहुत सारे लोग आपसे भी मिले होंगे जो अपने काम को सिर्फ अपने ही तरीके से करते हैं।

Red Section Separator

आपकी बात नहीं मानते हैं तो अगर आप ऐसे व्यक्ति के साथ ज्यादा रोक टोक करेंगे अपना ज्ञान देना शुरू कर देंगे तो वह व्यक्ति निश्चित है कि आपको छोड़कर चला जाएगा।

Red Section Separator

वह आपके हर बातों से परेशान हो जाएगा। मेरे कहने का मतलब यही है कि आप सिर्फ ज्ञान उसी व्यक्ति को दीजिए जो आपसे ज्ञान लेना चाहता है।

Red Section Separator

आप अपना समय उसी व्यक्ति पर ज्यादा लगाइए जो आप के समय को निवेश समझ कर उस समय का उपयोग करना जानता है। आप कभी भी ऐसे व्यक्ति को कुछ सिखाने की कोशिश मत कीजिए जो आपसे सीखना ही नहीं चाहता है।

Never do These 3 Mistake in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में हो तो ये 3 काम कभी भूलकर भी ना करना नहीं तो लोग साथ छोड़ देंगे