Never Do Direct Selling कभी ना करना डायरेक्ट सेल्लिंग आपको भी रिजेक्शन मिलेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि चार ऐसे कौन कौन से कारण है जिसकी वजह से नेटवर्क मार्केटिंग में आपको रिजेक्शन मिलता है?

Red Section Separator

अगर आप सेल्स मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आपको हर रोज रिजेक्शन मिलता ही होगा। तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि किन चार कारणों की वजह से रिजेक्शन मिलता है?

Red Section Separator

4 Reason of rejection रिजेक्शन का मुख्य कारण क्या है? जब आपका विचार दूसरे लोगों के विचारों से नहीं मिलता है तो वह सामने वाला व्यक्ति आपके प्रपोजल को साफ-साफ मना कर देता है उसे रिजेक्शन कहा जाता है।

Red Section Separator

यानी कि आपके प्रपोजल वह सामने वाला व्यक्ति एक्सेप्ट नहीं करता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रिजेक्शन मिलने की वजह से अपने प्रोजेक्ट को, अपने काम को गलत समझने लगते हैं और काम को छोड़ देते हैं।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि रिजेक्शन सेल्स या नेटवर्क मार्केटिंग में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर एक काम में भी रिजेक्शन मिलता है चाहे वह पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ हो हर जगह पर इस दुनिया के सारे लोग रिजेक्शन से घिरे हुए हैं। तो चलिए अब उन  चार रिजेक्शन के बारे में विस्तार से समझ लेते हैं।

Red Section Separator

1 Your thought doesn't match with another person आपका विचार दूसरे व्यक्ति से मेल नहीं खाता यानी कि जब आपका सोच किसी दूसरे व्यक्ति से नहीं मिल पाएगा तो रिजेक्शन तो मिलेगा ही।

Red Section Separator

चलिए एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं, जैसे कि मान लीजिए एक लड़का अपने मामा के घर किसी के शादी में गया वहां पर जब उस लड़की के मामा जी उस लड़के से मिले तो पूछने लगे कि अरे बेटा तुम क्या कर रहे हो?

Red Section Separator

अब तो तुम्हारी पढ़ाई पूरी हो गई आगे तुम क्या करना चाहते हो? वह लड़का अपने मामा जी से क्या बोलता है कि मामा जी मैं तो इंजीनियर बनना चाहता हूं।

Red Section Separator

उसके मामा जी यह समझाने लगते हैं कि इंजीनियरिंग में तो कुछ नहीं है। क्योंकि मेरे गांव के 4 से 5 लड़के इंजीनियरिंग करके बेरोजगार घर पर बैठे हैं।

Red Section Separator

और एक मेरा लड़का है जो होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है उसको बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेजेस मिल रही है। तुम भी होटल मैनेजमेंट कर लो इंजीनियरिंग में तो कुछ नहीं है उसमें सिर्फ टाइमपास है।

Red Section Separator

और वही लड़का अपने किसी दूसरे रिश्तेदार से मिलता है तो वह लोग उससे यह बोलते हैं कि तुम डॉक्टर की पढ़ाई कर लो इसमें बहुत अच्छा कैसा है। या फिर कोई यह बोलेगा कि तुम यूपीएससी की तैयारी कर लो सरकारी नौकरी लग जाएगी तो तुम्हारी पूरी जिंदगी सेट हो जाएगी।

Red Section Separator

लेकिन वह लड़का तो इंजीनियर बनना चाहता है तो अगर उस लड़के के अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा तो अपना इरादा बदल देगा।

Red Section Separator

वह लड़का कोर्स में या पढ़ाई में लग जाएगा जिसमें उसकी बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। नेटवर्क मार्केटिंग में भी सेम यही होता है जैसे कि एक लड़का पहले नेटवर्क मार्केटिंग की सेमिनार में गया और उस सेमिनार में जाने के बाद वह लड़का बहुत ही खुश हुआ।

Red Section Separator

क्योंकि वह लड़का उस सेमिनार में खुद को अमीर बनता हुआ देख रहा था। उसकी आंखों में बड़े-बड़े सपने थे उसकी वह सपने पूरे होते हुए दिखाई दे रहा था जिस सपने के बारे में बचपन से ही सोचता था।

Never Do Direct Selling कभी ना करना डायरेक्ट सेल्लिंग आपको भी रिजेक्शन मिलेगा