नेटवर्क मार्केटिंग: अप्रोच करने का सबसे बेस्ट तरीका आपका गेस्ट भागता हुआ आएगा Network Marketing: The Best Way To Approach Your Guest

Red Section Separator

Network Marketing: The Best Way To Approach Your Guest. जब टीम बड़ा करना होता है, नेटवर्क बढ़ाना होता है तो अप्रोच करना पड़ता है, बिना अप्रोच किये कभी भी आपका टीम बड़ा नहीं हो सकता है।

Red Section Separator

लोगों को अपने बिजनेस के प्रेजेंटेशन में लाने के लिए आज के इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे पॉइंटस बताऊंगा जिसका प्रयोग करके आप सभी किसी भी नए गेस्ट को अप्रोच कर सकते हैं।

Red Section Separator

1. Approach के दौरान 4 चीजें हमेशा याद रखें 4 Thing Always Remember During Approach यानी कि अप्रोचिंग करते समय 4 बातों को हमेशा ध्यान में रखें और खुद को तैयार करें।

Red Section Separator

जिस तरह से एक क्रिकेटर फाइनल मैच खेलने से पहले वह कई बार प्रैक्टिस करता है, खुद को हर तरह के सिचुएशन के लिए तैयार कर लेता है, वह यह सब प्रैक्टिस पहले ही कर लेता है

Red Section Separator

 की बाउंसर को कैसे खेलना है स्पिनर का सामना कैसे करना है। उसी तरह आपको भी हर सिचुएशन के लिए तैयार रहना है।

Red Section Separator

2. अप्रोच के दौरान चार तरह के लोग आपसे संपर्क करते हैं Four Types of People Contact with You During The Approach अप्रोचिंग के दौरान आपको 4 तरह के लोगों से मुलाकात होगा उनसे कैसे बात करना है।

Red Section Separator

3. Types of Approach यानी कि कितने प्रकार से अप्रोच किया जा सकता है, एक कहावत तो आप लोग सुने ही होंगे। जैसे की एक कहावत है “जैसा देश वैसा भेष” सेम उसी तरह जैसा गेस्ट वैसा अप्रोच।

Red Section Separator

1. Preparation before approach किसी भी व्यक्ति को अप्रोच करने से पहले 4 बातें जरूर ध्यान में रखें। 1 खुद पे भरोसा Self-Confidence यानी कि आत्मविश्वास, क्या आपको अपनी कंपनी पर विश्वास है?

Red Section Separator

क्या आपको अपने अपलाइन पर विश्वास है? क्या आपको प्रोडक्ट पर विश्वास है? क्या आपको कंपनी के द्वारा जो ट्रेनिंग दी जाती है उस ट्रेनिंग पर आपको विश्वास है?

Red Section Separator

या खुदा आपको अपने आप पर विश्वास है की यह कंपनी मेरी जिंदगी बदल सकती है? ऐसा नहीं होना चाहिए की आपका अपलाइन बोल दिया तो आप अप्रोचिंग करने लगे ।

नेटवर्क मार्केटिंग: अप्रोच करने का सबसे बेस्ट तरीका आपका गेस्ट भागता हुआ आएगा Network Marketing: The Best Way To Approach Your Guest

Red Section Separator

सबसे पहले आप अपना कॉन्फिडेंस लेवल चेक कीजिए जब तक आपको अपनी कंपनी पर, प्रोडक्ट पर, अपलाइन पर 100% विश्वास नहीं हो जाता तब तक आप किसी को भी अप्रोच मत कीजिए।