Network Marketing Objection handling formula नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई कहे की प्रोडक्ट्स बहुत महंगे हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब कोई आपसे यह बोले कि आपके कंपनी के प्रोडक्ट बहुत महंगे हैं। तो इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि इस ऑब्जेक्शन को आपको कैसे हैंडल करना है।

Red Section Separator

सबसे पहले तो आप यह समझिए कि किसी भी ऑब्जेक्शन को हैंडल करने का दो फार्मूला है।

Red Section Separator

1 Art of questioning यानी कि आप अपने गेस्ट से उनके सवालों को जानकर उनके ऑब्जेक्शन को हैंडल कर सकते हैं।

Red Section Separator

2 Feel-felt-found formula आप अपने गेस्ट के ऑब्जेक्शन को Feel-felt-found formula का इस्तेमाल करके दूर कर सकते हैं।

Red Section Separator

अब यह समझते हैं कि जब कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि आपके कंपनी का प्रोडक्ट बहुत महंगे हैं तो इस ऑब्जेक्शन को आप कैसे हैंडल करेंगे ?

Red Section Separator

तो आप उस व्यक्ति से यह बोलिए कि हमारे कंपनी का प्रोडक्ट आपके देखने के हिसाब से किस कंपनी के प्रोडक्ट से महंगे हैं। जब आप यह सवाल करेंगे तो वह जरूर किसी ना किसी कंपनी का नाम लेंगे।

Red Section Separator

तब आप यह पूछिए की  उस कंपनी के प्रोडक्ट के जो कंपोजीशन है  जो क्वालिटी है उसके बारे में क्या आप स्टडी किए हैं ? तो वह बोलेंगे नहीं तब आप उनको यह समझाइए कि उनके कंपोजीशन में उनके क्वालिटी में और मेरे कंपनी के प्रोडक्ट में अंतर कैसे हैं ?

Red Section Separator

और उनको आप यह भी समझाइए कि ट्रेडीशनल मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग के बीच अंतर क्या है ? अब आप यह समझाइए कि जो ट्रेडीशनल मार्केटिंग प्रोडक्ट होता है वह कई हाथों से होकर आता है।

Red Section Separator

और जो डायरेक्ट सेलिंग का प्रोडक्ट है वह सीधे मैन्युफैक्चरर्स से कंजूमर तक आ जाता है। लेकिन इसका जो  कास्ट है वह ट्रेडिशनल मार्केटिंग के मुकाबले सस्ता है।

Red Section Separator

अब आप उनसे यह सवाल कीजिए कि जो व्यक्ति महीने का 50 से ₹60000 कमा रहा है उस व्यक्ति के लिए बाइक सस्ती है या फिर महंगी है ?

Red Section Separator

तो वह व्यक्ति बोलेगा कि उसके लिए तो बाइक सस्ती है। अब आप यह पूछिए कि लेकिन उसी व्यक्ति के लिए एक कार लेना सस्ती है या महंगी है ?

Red Section Separator

तो वह व्यक्ति बोलेगा कि उस व्यक्ति के लिए कर  महंगी है। उसके बाद आप उस व्यक्ति से यह पूछिए कि जो व्यक्ति महीने का 2 से ₹300000 कमाता है उसके लिए कार सस्ती है या महंगी है ?

Red Section Separator

तो वह व्यक्ति बोलेगा कि उसके लिए कार सस्ती है। तब आप उस व्यक्ति को यह समझाइए कि इस दुनिया में किसी के लिए बाइक भी महंगी है और किसी के लिए कार सस्ती है।

Network Marketing Objection handling formula नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई कहे की प्रोडक्ट्स बहुत महंगे हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं