Network Marketing: Now Everyone Will Join Your Team आपके टीम में अब हर कोई जुड़ेगा बस इस टेक्निक्स से प्रोस्पेक्टिंग कीजिये
ब हर कोई जुड़ेगा आपके टीम में, प्रोस्पेक्टिंग का बादशाह बना देगी यह फर्मूला।जब आप किसी गेस्ट कोअपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में लाने के बारे में बात करते हैं तो आपके सामने कई तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं।
उन सारे सवालों में से एक सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है।अगर यह सवाल आपके गेस्ट आपसे पूछ ले तो आप क्या जवाब देंगे?और इस सवालों का जवाब आप सही तरीके से देना सीख जाएंगे तो आप प्रोस्पेक्टिंग का बादशाह बन जाएंगे।
तो सबसे पहले इसको एक कहानी के माध्यम से समझते हैं।मान लीजिए कि एक लड़का नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करता है और वह अपने
अपलाइन से ट्रेनिंग लेता है, प्लान के बारे में जानकारी लेता है, प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेता है और अप्रोचिंग के बारे में जानकर के लोगों को अप्रोच करना शुरू कर देता है।
वह लड़का सबसे पहले अपने कॉलेज के दोस्तों को अप्रोच करना शुरू करता है।वह अपने दोस्त के पास फोन करता है और यह बोलता है कि हेलो भाई कैसे हो?
तब उधर से उसका दोस्त बोलता है मैं ठीक हूं तो फिर इधर से यह लड़का बोलता है कि भाई आजकल तुम क्या कर रहे हो इस बात को यह लड़का बहुत ही एक्साइटमेंट के साथ बोलता है।
और यह कहता है कि मैं एक इंटरनेशनल कंपनी के साथ काम कर रहा हूं जो इस पूरे भारत में बहुत ही तेजी से ग्रो कर रही है।
और यह 19 साल पुराना कंपनी है और इस कंपनी के पास 40 से ज्यादा पेटेंट है।उधर से उसका दोस्त यह बोलता है कि और सब बताओ घर में सब कोई ठीक है।
जब इधर से यह लड़का यह सोचता है कि मैं तो इसको इसको पूरा देफ्त में बता रहा था लेकिन यह तो पूरा इग्नोर मार गया।
मैं इसे यह बता रहा था कि मैं एक इंटरनेशनल कंपनी में काम कर रहा हूं जो पूरे भारत में बहुत ही तेजी से ग्रो कर रही है और इस कंपनी के पास 40 से ज्यादा पेटेंट भी है लेकिन यह तो इस पर ध्यान ही नहीं दिया।
तो फिर यह अपने दोस्त से यह पूछता है कि अच्छा तुम बताओ क्या कर रहे हो?तो वह बताता है कि मैं एक कॉल सेंटर में जॉब कर रहा हूं और यह काम बहुत ही अच्छे से चल रही है।
इसके बाद कॉल कट कर देता है।तो अब यह लड़का थोड़ा नर्वस फील करने लगता है और फिर कुछ देर बाद अप्रोचिंग शुरू कर देता है।
Network Marketing: Now Everyone Will Join Your Team आपके टीम में अब हर कोई जुड़ेगा बस इस टेक्निक्स से प्रोस्पेक्टिंग कीजिये