Network Marketing New Guest Approaching Tips नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगों से बात करने में डर लगता है अपनाएँ यह आसान तरीका किसी को भी Approach करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किसी भी व्यक्ति को बिना डरे कैसे अप्रोच कर सकते हैं? तो चलिए सबसे पहले यह समझते हैं कि अप्रोचिंग करने से डर क्यों लगता है?

Red Section Separator

1. Lack of believe on system सिस्टम पर विश्वास की कमी डर लगने का सबसे पहला कारण है कि आपको इस सिस्टम पर 100% विश्वास नहीं होता है, आपके मन में कई सारे बातें चलते रहते हैं।

Red Section Separator

बहुत सारे लोग यह भी सोचते हैं कि मैं इस बिजनेस में कामयाब हो जाऊंगा तब दूसरे लोगों को बुलाऊंगा। क्योंकि अभी तो मैं खुद कामयाब नहीं हूं और उन लोगों को इस बिजनेस में ज्वाइन करा दिया और वह लोग कामयाब नहीं हुए तो क्या कहेंगे?

Red Section Separator

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि यह तो इंजीनियरिंग कर रहे हैं, यह तो डॉक्टरी कर रहे हैं इनको कैसे बताऊं अपने बिजनेस के बारे में?

Red Section Separator

यह सारी बातें वह लोग इसलिए सोचते हैं क्योंकि उनको सिस्टम पर ट्रस्ट नहीं होता है उनको इस बिजनेस के पोटेंशियल के बारे में जानकारी नहीं है।

Red Section Separator

2. Fear of rejection अस्वीकृति का डर कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो सामने वाले को मना करने से पहले ही वह अपने मन में यह सोचने लगते हैं कि वह नहीं आएगा वह हमें रिजेक्ट कर देगा।

Red Section Separator

या फिर यह भी सोचने लगते हैं कि यह तो बहुत पैसे वाला है या यह सब इससे नहीं हो पाएगा। तो कुछ डिस्ट्रीब्यूटर ऐसे भी हैं जो सामने वाले को मना करने से पहले अपने मन में यह डर पैदा कर लेते हैं।

Red Section Separator

3. Lack of self believe आत्म विश्वास की कमी अप्रोचिंग से डर लगने का एक यह भी कारण है कि आपको अपने आप पर भरोसा नहीं होता है कि आप इस बिज़नेस में कामयाब हो जाएंगे, इसलिए आप किसी दूसरे को बुलाना नहीं चाहते हैं।

Red Section Separator

क्या कभी वह ऐसा सोचेगा कि ऐसा क्या किया जाए कि मैं करोड़पति बन जाऊं या मैं इस कंपनी का मालिक बन जाऊं। जॉब करने वाले व्यक्ति इसके बारे में सोचता भी नही है, क्योंकि यह पॉसिबल ही नहीं है इसलिए वह नॉर्मल व्यक्ति की तरह जिंदगी जीना शुरु कर देता है।

Red Section Separator

और जिन लोगों का सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं रहता है उनका एनर्जी लेवल भी डाउन रहता है।

Red Section Separator

How to overcome this fear इस डर को कैसे दूर करें अब बात यह आती है कि इस डर को कैसे दूर करें? तो सबसे पहले तो आप यह समझ लें कि जब आप किसी भी काम को पहली बार करते हैं तो आपको डर लगता है ।

Red Section Separator

जब आप पहली बार साइकिल चलाना सीखे होंगे तभी डर लगा होगा। जब आप कोई बड़ी गाड़ी चलाना सीखे होंगे तब भी आपको डर लगा होगा।

Red Section Separator

लेकिन सीखने के बाद आज आप उस साइकिल को या उस गाड़ी को बहुत ही अच्छे से चला लेते हैं, क्योंकि आपको उसके हर प्रोसेस के बारे में जानकारी है। तो अप्रोचिंग के डर को खत्म करने के लिए सबसे पहला काम आपको क्या करना होगा?

Red Section Separator

1. Attend all basic training of company before approach अप्रोच से पहले कंपनी के सभी बुनियादी प्रशिक्षण में भाग लें अप्रोच करने से पहले आप कंपनी के सारे बेसिक ट्रेनिंग को अटेंड कीजिए।....

Network Marketing New Guest Approaching Tips नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगों से बात करने में डर लगता है अपनाएँ यह आसान तरीका किसी को भी Approach करें