Network Marketing Myths: इसको जानने के बाद Network Marketing को लेकर सारे भ्रम से दूर हो जायेंगे

Red Section Separator

1. Network Marketing एक illegal Pyramid Scheme है। 2. Network Marketing मे सिर्फ Topline ही पैसा कमाती है। 3. Network Marketing को लेकर सब कोई Negative है।

Red Section Separator

यही सारि बाते अक्सर नेटवर्क मार्केटिंग में सुनने को मिलती है, यह नेगेटिव बातें नेटवर्क मार्केटिंग में फैलाया गया है।

Red Section Separator

इस नेगेटिव बातों को फैलाने का दो मुख्य कारण है। सबसे पहला वह नेटवर्कर जो इस बिजनेस में असफल हो गए हैं, इस बिजनेस में कामयाब नहीं हुए हैं इसलिए वह नेटवर्क मार्केटिंग के खिलाफ लोगों में भ्रम फैला दिए हैं।

Red Section Separator

ताकि कोई दूसरा इस बिजनेस में जुड़कर कामयाब ना हो सके। और दूसरा, कुछ भ्रम स्किम-स्कैम वाली कंपनी के वजह से फैला जो कंपनी आई और लोगों को बर्बाद करके चली गई।

Red Section Separator

इसी वजह से नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर लोगों के मन में भ्रम रहता है।........................ ..............

Red Section Separator

1. Network Marketing एक illegal Pyramid Scheme है यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इलीगल बिजनेस है, आज भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लोग Guniune बिजनेस नहीं मानते हैं।

Red Section Separator

जबकि हिस्ट्री उठाकर अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा करोड़पति लोग इसी इंडस्ट्री से हुए हैं। लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को इलीगल बिजनेस क्यों बोलते हैं ?

Red Section Separator

क्योंकि इसमें जो नेटवर्क बनाया जाता है, एक व्यक्ति के नीचे दो व्यक्ति और दो के नीचे चार 4 के नीचे 8 लोग होते हैं वह एक पिरामिड स्ट्रक्चर का होता है इसलिए इसको illegal pyramid scheme बोला जाता है ।

Red Section Separator

जबकि देखा जाए तो दुनिया के हर ऑर्गनाइजेशन के स्ट्रक्चर चाहे वह प्राइवेट हो गवर्नमेंट हो उसका स्ट्रक्चर पिरामिड स्ट्रक्चर का ही होता है।

Red Section Separator

इस पिरामिड स्ट्रक्चर को अगर आप ईलीगल समझते हैं तो फिर कंपनी के स्ट्रक्चर पिरामिड स्ट्रक्चर ही होता है।

Red Section Separator

सबसे पहले सीईओ होते हैं और उसके बाद कंपनी के टीम होती है और सबसे नीचे हार्ड वर्कर होते हैं जिनकी संख्या 95 % होती है ।

Red Section Separator

और इस हार्ड वर्कर को कभी भी सीईओ बनने का मौका नहीं मिलता है इस बात को कोई इग्नोर भी नहीं कर सकता है कि बहुत सारी फर्जी कंपनी आती है और लोगों को बर्बाद करके चली जाती है ।

Red Section Separator

जिस कंपनी का बेस सर्विस प्रोडक्ट है वह कंपनी लीगल है जो कंपनी पैसे के बदले कोई भी प्रोडक्ट नहीं देती है वह कंपनी सिर्फ पैसा घुमाने के कार्य करती है वही ईलीगल कंपनी है।..

Network Marketing Myths: इसको जानने के बाद Network Marketing को लेकर सारे भ्रम से दूर हो जायेंगे