1. Network Marketing एक illegal Pyramid Scheme है। 2. Network Marketing मे सिर्फ Topline ही पैसा कमाती है। 3. Network Marketing को लेकर सब कोई Negative है।
इस नेगेटिव बातों को फैलाने का दो मुख्य कारण है। सबसे पहला वह नेटवर्कर जो इस बिजनेस में असफल हो गए हैं, इस बिजनेस में कामयाब नहीं हुए हैं इसलिए वह नेटवर्क मार्केटिंग के खिलाफ लोगों में भ्रम फैला दिए हैं।