Network Marketing is Chain System जब कोई बोले यह तो चैन सिस्टम है तो तुरंत यह जवाब दीजिये ज्वाइन कर लेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे एक चेन वर्क नहीं है नेटवर्क मार्केटिंग एक टीम वर्क है। बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जो आपसे मिलते होंगे तो यह बोलते होंगे कि यह तो चेन वर्क है और मुझे चेन वर्क नहीं करना है।

Red Section Separator

तो क्या आप कभी ऐसे सोचे हैं कि जो लोग ऐसा सोचते हैं उन लोगों का डर क्या है? उनकी नजरों में चेन सिस्टम का मतलब क्या होता है? और कैसे आप उन लोगों को यह समझाएंगे कि यह एक चेन सिस्टम नहीं है यह टीम सिस्टम है?

Red Section Separator

सबसे पहले तो आप यह समझ लें कि जब गेस्ट आपसे यह बोलते हैं कि यह चेन सिस्टम है तो उनके कहने का क्या मतलब होता है आखिर वह कहना क्या चाहते हैं?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि इसका मतलब उनको यह लगता है कि जो लोग उनके नीचे आते हैं वह लोग अगर काम को छोड़ दें तो उनका पैसा नहीं आएगा।

Red Section Separator

वह यह सोचते हैं कि मेरे नीचे जो 2 लोग जुड़े हैं उनके चार लोग नहीं आएंगे तो मुझे पैसा नहीं मिलेगा उनको यही लगता है।

Red Section Separator

उनको यह लगता है कि दो कि नीचे 4 और 4 के नीचे 8 ऐसे लोग जब तक पूरे नहीं होंगे तब तक मुझे पैसा नहीं आएगा। वह यह सोचते हैं कि अगर 4 लोगों के 7 लोग आ गए आठवां नहीं आया तो मुझे पैसा नहीं मिलेगा।

Red Section Separator

तो ऐसा भी सिस्टम चला है इसलिए लोगों के दिमाग में यह बात सेट कर गई है कि यह एक चेन वर्क है यानी कि यह एक चेन सिस्टम है अगर चेन टूट गया तो पैसा नहीं आएगा।

Red Section Separator

जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, नेटवर्क मार्केटिंग चेन वर्क नहीं है। इस बात को आप कैसे समझाएंगे की नेटवर्क मार्केटिंग एक चेन वर्क नहीं है यह टीम वर्क है?

Red Section Separator

इसको समझाने के लिए आप क्रिकेट का एग्जांपल दे सकते हैं। आप उनसे यह पूछेंगे कि क्या आप क्रिकेट देखते हैं? क्या आपके पास क्रिकेट के बारे में कुछ भी इंफॉर्मेशन है?

Red Section Separator

तो वह बोलेंगे हां तो आप उनसे यह पूछें कि क्या क्रिकेट में कोई ऐसा भी रूल है कि अगर 300 रन बनाना है तो 11हो प्लेयर को रन बनाना होगा आगर ओपनर 0 पर आउट हो गया तो क्या टीम मैच हार जाएगी ऐसा कोई रूल है?

Red Section Separator

क्या अगर 11हो लोग इन्वाल्व टीम ना बनाएं तो क्या टीम मैच हार जाएगी ऐसा तो कुछ नहीं होता है। बल्कि ऐसा हो सकता है कि जो टॉप पर थे वह बढ़िया ना खेल पाए और कोई बॉलर आए और वह मैच दिखा दे तो भी मैच की जीत होती है।

Red Section Separator

यह भी हो सकता है कि अगर कुछ लोग 0 रन पर ही आउट हो गए लेकिन कोई मैच जीत दिया तो फिर भी मैच की जीत होती है। आप उनको यह समझाइए कि यह जो क्रिकेट का खेल है यह टीम वर्क है।

Red Section Separator

क्योंकि कोई भी व्यक्ति रन बनाएगा वह इस टीम में काउंट होगा, वह व्यक्ति पूरी टीम को फायदा देगा। सेम उसी तरह से नेटवर्क मार्केटिंग भी चेन वर्क नहीं है, क्यों चेन वर्क नहीं है?

Red Section Separator

क्योंकि इस टीम में अगर 11 लोग हैं तो इन लोगों को ही खेलना पड़ेगा। अगर एक भी व्यक्ति 0 पर आउट हो गए तो टीम मैच हार जाएगी ऐसा तो नहीं है। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर बहुत सारे लोग आते हैं तो क्या वह सारे लोग सिस्टम को आगे बढ़ा पाएंगे यह जरूरी नहीं है।

Network Marketing is Chain System जब कोई बोले यह तो चैन सिस्टम है तो तुरंत यह जवाब दीजिये ज्वाइन कर लेगा