सेमिनार देखने के बाद भी आपका गेस्ट अक्सर तुरंत निर्णय नही ले पाता और वह घर जाकर आराम से बैठकर बिजनेस के बारे में सोचता रहता है ।
इस सोच विचार से उसके दिमाग में बहुत सरे सवाल पैदा होते हैं , उनका जबाब वह अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से चाहता है।
जो अकसर सकारात्मक नही होता है। ऐसे हालात में व्यक्ति दुबिधा में पड जाता है , उसके लिए निर्णय लेना बड़ी मुश्किल हो जाता है।
कई बार ऐसा भी होता है की एक Follow Up पर सही निर्णय नही हो पाता और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो की स्वभाव से ही काफी समय लगाते हैं।
इसलिए बहुत जरुरी है की Follow Up एक से अधिक बार करें और बार बार करें तबतक करें जबतक यह व्यक्ति आपके साथ बिजनेस करने के लिए तयार न हो जाये।
– सेमीनार ख़त्म होने के बाद घर लौटते समय Follow Up के लिए समय सुनिश्चित कर लें। – आपके रिजल्ट तभी अच्छे आएंगे जब आप Follow Up 24 घंटे के अंडा ही करें ।
– कोशिश करें की Follow Up करते समय आप अकेले न जाएँ । अपने अप्लाइन या जिन्होंने बिजनेस प्लान दिखाया उनको साथ में लेकर ही जाएँ । – आप अपने सभी टूल्स साथ में लेकर जाएँ।
1. मेरे पास समय नही है दरअसल हमने इसलिए आप से यह बिजनेस शेयर किया , क्योंकि इसे शुरू करने में बहुत कम समय लगता है। यह बिजनेस इसलिए भी बहुत अच्छा की इस कम को किसी भी को करते हुए आसानी से किया जा सकता है ।
बहुत से ऐसे लोग हैं जो बहुत कम समय देकर काफी सफल हैं । यहाँ लोग अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं और समय की कोई पाबन्दी नही है।