Network Marketing Best Follow Up Techniques नेटवर्क मार्केटिंग में फॉलो अप करने का बेस्ट तरीका 2022

Red Section Separator

मीटिंग में किये गये कार्य सिर्फ 10 प्रतिशत ही होता है। 90 प्रतिशत काम अभी भी बाकि है जो Follow Up & Follow Through के दौरान होता है।

Red Section Separator

सेमिनार देखने के बाद भी आपका गेस्ट अक्सर तुरंत निर्णय नही ले पाता और वह घर जाकर आराम से बैठकर बिजनेस के बारे में सोचता रहता है ।

Red Section Separator

इस सोच विचार से उसके दिमाग में बहुत सरे सवाल पैदा होते हैं , उनका जबाब वह अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से चाहता है।

Red Section Separator

क्योंकि जिस व्यक्ति से वह सलाह मसवरा किया है उसको ही हमारे बिजनेस के बारे में ही कोई जानकारी नही होती है और यह व्यक्ति अपना मत उसे जाहिर कर देता है।

Red Section Separator

जो अकसर सकारात्मक नही होता है। ऐसे हालात में व्यक्ति दुबिधा में पड जाता है , उसके लिए निर्णय लेना बड़ी मुश्किल हो जाता है।

Red Section Separator

ऐसे में यह बहुत जरुरी हो जाता है की आप उससे मिले और सही निर्णय लेने में उसकी मदत करें ।

Red Section Separator

कई बार ऐसा भी होता है की एक Follow Up पर सही निर्णय नही हो पाता और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो की स्वभाव से ही काफी समय लगाते हैं।

Red Section Separator

इसलिए बहुत जरुरी है की Follow Up एक से अधिक बार करें और बार बार करें तबतक करें जबतक यह व्यक्ति आपके साथ बिजनेस करने के लिए तयार न हो जाये।

Red Section Separator

सेमीनार ख़त्म होने के बाद घर लौटते समय Follow Up के लिए समय सुनिश्चित कर लें। आपके रिजल्ट तभी अच्छे आएंगे जब आप Follow Up 24 घंटे के अंडा ही करें ।

Red Section Separator

कोशिश करें की Follow Up करते समय आप अकेले न जाएँ । अपने अप्लाइन या जिन्होंने बिजनेस प्लान दिखाया उनको साथ में लेकर ही जाएँ । आप अपने सभी टूल्स साथ में लेकर जाएँ।

Red Section Separator

गेस्ट की रूचि जानने के लिए उसके हर सवाल का स्वागत करें , उनकी बात कभी न काटें और ध्यान से सुनें , उनकी जानकारी या समझ को कभी न आंके । आप उनकी हर टिप्पणी को स्वीकार्य करें और फिर उन्हें बिजनेस शुरू करने का तर्क दें ।

Red Section Separator

1. मेरे पास समय नही है दरअसल हमने इसलिए आप से यह बिजनेस शेयर किया , क्योंकि इसे शुरू करने में बहुत कम समय लगता है। यह बिजनेस इसलिए भी बहुत अच्छा की इस कम को किसी भी को करते हुए आसानी से किया जा सकता है ।

Red Section Separator

बहुत से ऐसे लोग हैं जो बहुत कम समय देकर काफी सफल हैं । यहाँ लोग अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं और समय की कोई पाबन्दी नही है।

Network Marketing Best Follow Up Techniques नेटवर्क मार्केटिंग में फॉलो अप करने का बेस्ट तरीका 2022