Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप क्या करें कि कोई भी व्यक्ति जो आपके साथ से जुड़े वह लंबे समय तक आपके साथ जुड़ा रहे और काम करें? बहुत लोग पूछते हैं कि बेसिक ट्रेनिंग क्या है? बेसिक ट्रेनिंग में अपने गेस्ट से क्या बताना चाहिए ?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि बेसिक ट्रेनिंग उस ट्रेनिंग का नाम है जो किसी भी व्यक्ति के जॉइनिंग के जस्ट बाद ही दी जाती है । जब कोई भी व्यक्ति आपके साथ जॉइनिंग लेता है तो जॉइनिंग के जस्ट बाद कोई लीडर नहीं बनता है।

Red Section Separator

वह सिर्फ और सिर्फ एक सेल्स ही रहता है और जॉइनिंग तक आपका काम पूरा नहीं होता है मेन काम तो जॉइनिंग के बाद ही शुरू होता है।

Red Section Separator

और जॉइनिंग के बाद किसी भी सेल्स को लीडर में कैसे बदलना है यह एक सफल लीडर को बहुत ही अच्छे से पता होता है।

Red Section Separator

जितने भी लोग इस इंडस्ट्री में कामयाब हुए हैं वह लोग सेल्स को लीडर में बदलने का काम किए हैं और यही रीजन है कि वह लोग इस इंडस्ट्री में सफल हुए हैं।

Red Section Separator

बेसिक ट्रेनिंग किसी भी सेल को लीडर में बदलने के लिए बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है, क्योंकि बेसिक ट्रेनिंग जॉइनिंग के जस्ट बाद ही दी जाती है।

Red Section Separator

बेसिक ट्रेनिंग का मतलब यह होता है कि उस व्यक्ति को जो इंडस्ट्री के अंदर नया है उसको मेंटली प्रिपेयर करना, इस चीज के लिए कि इस बिजनेस में कई चैलेंज भी है और आपको उसको यह भी बताना है कि इस बिजनेस के अंदर सोकर सफल नहीं होंगे।

Red Section Separator

यहां पर मेहनत करना पड़ता है, इस बात को उसको अच्छी तरह से समझाना पड़ता है। बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो नेगेटिव होते हैं और जुड़ने 6 महीना या साल भर के अंदर ही नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़ देखते हैं।

Red Section Separator

तो वह नेटवर्क मार्केटिंग को इसलिए छोड़ते हैं क्योंकि उनको जॉइनिंग के दिन जॉइनिंग के जस्ट बाद उनको वह बेसिक ट्रेनिंग नहीं दी जाती है।

Red Section Separator

बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाती है तो कई ऐसे इंपॉर्टेंट बातें होती है जो उनको नहीं बताई जाती है। और कहीं ना कहीं वह सिर्फ इसलिए नहीं बताते हैं क्योंकि वह डरते हैं लेकिन मैं आप सभी से 5 ऐसी चीजें बताऊंगा जो जॉइनिंग के जस्ट बाद जानना बहुत ही जरूरी होता है।

Red Section Separator

यह पांच बातें आपको जॉइनिंग के जस्ट बाद शेयर कर देना चाहिए। 1. कम्पनी की पूरी जानकारी आपको अपने कंपनी के बारे में सब कुछ बता देनी चाहिए।

Red Section Separator

कंपनी कब शुरू हुई थी ,कंपनी के डायरेक्टर कौन है, कंपनी का परपज क्या है, कंपनी का लीगल क्या है यानीकि कंपनी के बारे में वह हर चीजें बता देनी चाहिए जो आपकी कंपनी में है।

Red Section Separator

अगर आपके कंपनी के पास कोई भी कंपनी का सर्टिफिकेट है तो वह भी आपको उसे बता देनी चाहिए ताकि कंपनी को लेकर उसके मन में कोई भी डाउट ना रहे।

Red Section Separator

ताकि वह जब भी बाहर जाए तो कोई भी व्यक्ति जब उससे यह कहे कि आपकी कंपनी अच्छी नहीं है आपकी कंपनी फेंक है तो उसका विश्वास ना टूटे।

Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा