Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग: बिज़नस प्लान देखने के बाद जब गेस्ट बोले यह जोड़ने वाला काम है मैं नहीं करूँगा तो तुरंत यह काम कीजिये

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग: बिज़नस प्लान देखने के बाद जब गेस्ट बोले यह जोड़ने वाला काम है “मैं नहीं करूँगा” तो आप अपने गेस्ट से कुछ इस तरीके से बात करें।

Red Section Separator

सबसे पहले यह बोलना है कि मुझे आपसे कुछ बात करनी है, अभी कुछ दिन पहले आपसे कोई डायरेक्ट सेलिंग का प्लान दिखाया था तब आप उनसे क्या बोले थे।

Red Section Separator

आप बोले थे कि यह जोड़ने का काम है इसे मैं नहीं कर सकता हूं। अगर इस दुनिया में सच में कुछ अच्छा करना है तो जोड़ना होगा कि तोड़ना होगा? ध्यान से सोचिए और जवाब दीजिए

Red Section Separator

 अगर आपको कुछ भी अच्छा करना है तो आप क्या करते हैं? मान लीजिए घर बनाना होता है तो उसमें इंटो को जोड़ना पड़ता है की तोड़ना पड़ता है।

Red Section Separator

इस दुनिया के अंदर अगर कोई भी काम बहुत ही अच्छा करना होता है तो उस में जोड़ने का काम होता है तोड़ने का नहीं।

Red Section Separator

जब नेटवर्क मार्केटिंग में जोड़ने की बात होती है तो आप इससे डरते हैं। आप इसलिए डरते हैं कि अगर मैं लोगों को जोड़ दूंगा तो लोगों का संबंध टूट जाएगा, अगर मैं लोगों को किसी कंपनी से

Red Section Separator

या किसी विचारधारा से जोड़ दूंगा तो लोग तो जुड़ जाएंगे लेकिन हमारे रिश्ते टूट जाएंगे, कई लोगों को ऐसा ही लगता है।

Red Section Separator

मानके चलिए की आप सही सोच रहे हैं, अगर कोई भी चीज जो ₹20 ₹30 की है तो अगर आप उस चीज के बदले में 3000 , 4000 रुपए लेते हैं और अगर आपके कहने से कोई दे भी देता है तो हो सकता है कि आपकी और उनके बीच रिश्ते वैसे ना रहे।

Red Section Separator

क्योंकि ₹30 के चीज को आपके कहने से वह सामने वाला व्यक्ति ₹3000 दे देता है, लेकिन कोई भी चीज ₹10 , ₹20 की होती है और उसके बदले ₹40 या ₹50 मांगते हैं और उसे सामने वाला दे भी देता है

Red Section Separator

और उसको वह चीज अच्छा लगता है, वह उसे सेटिस्फाइड भी है तो इससे आपके रिश्ते और ही अच्छा होगा ना कि टूटेगा।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग: बिज़नस प्लान देखने के बाद जब गेस्ट बोले यह जोड़ने वाला काम है मैं नहीं करूँगा तो तुरंत यह काम कीजिये