Make your team stronger in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने टीम को ऐसे मजबूत बनायें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप अपना टीम  कैसे मजबूत बना सकते हैं, आपको अपना टीम  मजबूत बनाने के लिए अपने आप में क्या बदलाव लाना होगा ?

Red Section Separator

इस डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बोलते हैं कि मेरा बड़ा टीम  नहीं बन पा रहा है और जो टीम  है वह मजबूत भी नहीं है। तो मैं आप सभी से यह बता दूं कि टीम नहीं बनाने का कारण है lake of relationship.

Red Section Separator

आपको इस बात को समझना होगा कि यह जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है यह सिर्फ संपर्क और संबंध बनाने का बिजनेस है। मैं आप सभी को यह बता दूं की आपको अच्छा प्लान दिखाना नहीं आता है लेकिन अगर आप अच्छा संबंध बनाना जानते हैं तो आपके साथ जो भी लोग आएंगे वह सारे लोग आपके साथ टिके रहेंगे।

Red Section Separator

चाहे भले ही आपके पास स्किल की कमी हो लेकिन अगर आप अच्छा संबंध बनाना जानते हैं तो लोग आपके साथ टिकने लगेंगे, और जब लोग आपके साथ  टिकने लगेंगे तो आप यह समझ जाइए कि आपका टीम  बहुत बड़ा बनेगा  और जो भी टीम  बनेगा वो बहुत मजबूत होगा।

Red Section Separator

तो अगर आप टीम  नहीं बना पा रहे हैं और जो कुछ आप टीम  बनाते हैं उसमें लोग आपके साथ टिक नहीं पाते हैं तो आपको लोगों के साथ किस तरह से अच्छा रिलेशनशिप बनाकर रहना है इसके बारे में भी मैं आप सभी को बताना चाहूंगा,

Red Section Separator

अगर आप लोगों के साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं तो सबसे पहला काम आपको क्या करना होगा Be genuine.... यानी कि आप जैसे हैं वैसे रहिए, आप कुछ और होने का दिखावा मत कीजिए अपनी टीम के सामने।

Red Section Separator

जो आप एक्चुअल में है वैसे ही अपने टीम के सामने भी रहिए आपको दिखावा करने की कोई भी जरूरत नहीं है। क्योंकि जब आप दिखावा करेंगे तो आपका रिलेशनशिप अच्छा नहीं बनेगा।

Red Section Separator

आप जैसे हैं वैसे ही रहिए अगर आप जैसे हैं वैसे ही रहेंगे तो लोग आपके साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहेंगे और आपके साथ रहना चाहेंगे। क्योंकि ज्यादातर लोग उन्हीं लोगों के साथ रहना चाहते हैं जो  लोग हमेशा सच बोलते हैं और सच का साथ देते हैं।

Red Section Separator

आप भी उन्हीं लोगों को पसंद करते होंगे या फिर उन्हीं लोगों के साथ रहना चाहते होंगे जो ईमानदार हैं यानी कि जो हमेशा सच बोलते हैं और सच का साथ देते हैं। तो अगर आप जैसे हैं वैसे ही रहेंगे तो इससे आपका रिश्ता लंबे समय तक बना रहेगा, आपको कभी भी अपनी टीम के लोगों के साथ झूठ नहीं बोलना है।

Red Section Separator

ज्यादातर रिश्ते सिर्फ इसलिए खत्म होते हैं क्योंकि उसमें विश्वास नहीं होता है जब किसी का विश्वास टूटता है तो वह व्यक्ति उस व्यक्ति के साथ रहना भी छोड़ देता है जो व्यक्ति उसका विश्वास तोड़ा रहता है।

Red Section Separator

तो आपको इस बात को हमेशा याद रखना होगा कि आपको अपने इनकम को लेकर या फिर अपनी फैमिली बैकग्राउंड को लेकर कभी भी आपको झूठ नहीं बोलना है अगर आप एक अच्छा और मजबूत टीम  बनाना चाहते हैं तो।

Red Section Separator

क्योंकि अगर आप एक झूठ बोलते हैं तो उस एक झूठ को छुपाने के लिए आपको 100 झूठ और बोलने पड़ते हैं, और आपको उसको याद भी रखना पड़ता है कि इस बात को छुपाने के लिए मुझे क्या-क्या बोलना है।

Red Section Separator

और अगर आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ भी याद करने की जरूरत नहीं पड़ती कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि जो सच है वह सच है।

Make your team stronger in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने टीम को ऐसे मजबूत बनायें