Make your downline a leader अपने डाउनलाइन को लीडर बनाइए 

Red Section Separator

Make your downline a leader. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप अपने डाउनलाइन को एक अच्छा लीडर कैसे बना सकते हैं?

Red Section Separator

क्योंकि यह जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस नए लीडर को तलाश करने बिजनेस नहीं है,

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में आम इंसान को भी अगर आपके साथ इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस जुड़ता है तो वह व्यक्ति किसी न किसी सामान्य बैकग्राउंड से ही आता है।

Red Section Separator

तो जब भी आप किसी भी गेस्ट को अपना बिजनेस प्लान दिखाइए तो आप उस गेस्ट को यह जरूर बोलिए आप इसमें वह कर सकते हैं जो आप बीती हुई जिंदगी में नहीं कर पाए हैं।

Red Section Separator

और अब आप यह बताइए कि आप इन 2 से 3 सालों में ही अपना हर वह सपना पूरा कर सकते हैं जो सपना आप बचपन से देखते आ रहे हैं।

Red Section Separator

और अगर आप इस को नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आप अपनी पूरी जिंदगी में इस सपने को पूरा नहीं कर पाएंगे।

Red Section Separator

जब आप अपने गेस्ट से अपने बिजनेस के बारे में यह सब बताते हैं तो वह गेस्ट यह मानने के लिए तैयार ही नहीं होता है कि मेरे हर सपने पूरे हो सकते हैं जो सपने मैं बचपन से देख रहा हूं।

Red Section Separator

वह अपनी आंखों से यह देखता भी है कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कितने लोग कामयाब हो रहे हैं, कितने लोग नए-नए गाड़ी ले रहे हैं, कितने लोग नया घर ले रहे हैं।

Red Section Separator

लेकिन उसको अपने आप पर यकीन नहीं होता है कि मैं भी यह सब कर पाऊंगा। अब मैं आप सभी को यहां पर यह बताना चाहूंगा कि अगर आप अपने डाउनलाइन को लीडर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने डाउनलाइन पर विश्वास करना पड़ेगा।

Red Section Separator

आप अपने डाउनलाइन से यह जरूर बोलिए की आप इस इंडस्ट्री में कामयाब हो सकते हैं मुझे आप पर पूरा विश्वास है मैं आपके साथ हूं।

Red Section Separator

मैं आपके वह सारे सपने पूरे करवा सकता हूं इस इंडस्ट्री के माध्यम से बशर्ते आपको मुश्किल से 2 से 3 साल उस तरह से काम करना पड़ेगा जिस तरह से मैं आपसे बोलूंगा तब जाकर आप कामयाब होंगे।

Red Section Separator

और अपने उस डाउनलाइन पर विश्वास रखना पड़ेगा कि यह मेरी टीम का सबसे बेस्ट लीडर होगा आपको अपने उस डाउनलाइन से यह बात बार-बार बोलना है कि मुझे आप पर विश्वास है आप इस काम को कर सकते हैं मैं आपके साथ हूं।

Red Section Separator

और जब भी कोई सफलता हासिल करें तो आपको उनको अप्रिशिएट करना है यानी उनका तारीफ करना है जिससे कि एक जोश और जुनून पैदा होगा,