आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा टीम बिल्ड करने के लिए सबसे जरूरी क्या है? क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में बिना टीम बनाएं कोई भी व्यक्ति कामयाब नहीं हो सकता है।

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि कौन सी गलतियां लोग करते हैं कि टीम नहीं बना पाते हैं और आपको कौन सी ऐसी गलतियां नहीं करनी है?

Red Section Separator

सबसे पहले तो टीम तब बनती है जब यूनिटी होती है अगर यूनिटी ना हो तो वह टीम नहीं होती है। क्योंकि अगर 100 लोग एक हों और वह लोग यूनाइटेड ना हों तो वह 100 लोगों की भीड़ है 100 लोगों की टीम नहीं है इस बात को आप को समझना होगा।

Red Section Separator

क्योंकि टीम तो तब बनती है जब यूनिटी हो यानी कि उन सारे लोगों में एकता हो। और यह एकता किसी सिस्टम की वजह से नहीं यह एकता इसलिए नहीं की एक के नीचे एक आईडी लगी है एक का मतलब दिल से एक होना।

Red Section Separator

अगर आप दिल से एक नहीं हैं तो आप टीम नहीं हैं आप सिर्फ एक भीड़ हैं। अधिकतर लोगों के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही होती है कि उन लोगों के साथ 10 से 12 लोग एक साथ रहते हैं।

Red Section Separator

लेकिन उन 10 से 12 लोगों का दिल एक साथ नहीं मिलते हैं, यह टीम के 10 से 12 लोग कभी भी एक नहीं हो पाते हैं। वह लोग हमेशा एक दूसरे की बुराई कर रहे होते हैं और जब तक यह सारे लोग पूरी तरह से एक नहीं होंगे तब तक कोई भी टीम नहीं बन पाएगी।

Red Section Separator

देखने के लिए तो एक साथ 10 से 12 लोग हैं लेकिन वह लोग दिल से एक नहीं हैं तो यह टीम कभी भी लाखों तक नहीं पहुंच पाएगी।

Red Section Separator

आपको इस बात को समझना होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग एक यूनिटी का काम है। नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर मोमेंटम कब बनता है आप कई बार ये सुने होंगे कि टीम में फ्लो होना चाहिए, मोमेंटम होना चाहिए और जब कभी भी टीम में फ्लो होता है , मोमेंटम होता है तो वह टीम बहुत ही आगे बढ़ती है।

Red Section Separator

बहुत सारे लोगों के पास एक ऐसा भी दौर आया होगा जब उनका काम बहुत ही अच्छा चल रहा होगा और जब वह काम बहुत अच्छा चल रहा था तो इसका मतलब यही है कि उस टीम में जितने भी लोग थे वह सारे लोग एक दूसरे को दिल से रिस्पेक्ट कर रहे थे।

Red Section Separator

और कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से भी आपसी रिलेशन खराब हो जाते हैं। जब टीम में 10 लोगों के रिलेशन खराब हो जाते हैं और आपस में यूनिटी ही नहीं रहती है तो उससे वह पूरी टीम खराब हो जाती है उसके वजह से पूरा काम बेकार हो जाता है।

Red Section Separator

आपको इस बात को अच्छी तरह से समझना ही होगा कि एक अच्छी टीम तभी हो पाएगी जब टीम में यूनिटी होगी। यह यूनिटी पैसों वाली नहीं यह यूनिट दिल से होनी चाहिए एक ऐसी टीम होनी चाहिए जहां पर लोग दिल से एक दूसरे से कनेक्ट हों।

Red Section Separator

क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति दिल से एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो जाता है तो वह एक दूसरे की बुराई कभी भी नहीं करता है।

Red Section Separator

जब आप कभी भी कहीं भी किसी भी लीडर की बुराई नहीं करते हैं हमेशा उनकी अच्छाइयों के बारे में बात करते हैं हमेशा उनकी प्रशंसा करते हैं और अगर आपको उनकी किसी बातों से किसी भी प्रकार का दुख पहुंचा हो तो आप किसी भी थर्ड पार्टी से जाकर ना कहें।

Red Section Separator

जिससे आपको प्रॉब्लम हो रही है उसी से बोलिए जिस किसी से भी आपको प्रॉब्लम है उसी से आप बताइए दूसरों से मत बताइए। क्योंकि दूसरों से बताने से प्रॉब्लम कभी भी घटता नहीं है प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ता ही जाता है।

Red Section Separator

आपका मोटो क्या है? आपका मोटो है प्रॉब्लम को सॉल्व करने का प्रॉब्लम को बढ़ाना नहीं है आपको अपने हर रिश्ते को बचाना है रिश्ते को तोड़ना नहीं।

Red Section Separator

और अगर आप अपने रिश्ते बचाना चाहते हैं तो आप अपनी प्रॉब्लम सीधे-सीधे उनसे बताइए जिनसे आपकी प्रॉब्लम हो रही है किसी थर्ड पार्टी से जाकर कभी भी मत बताइए।

Red Section Separator

और अगर आप टीम को बहुत तेजी से बढ़ाना चाहते हैं सच में अपनी टीम को दुनिया के नंबर वन टीम बनाना चाहते हैं तो सिर्फ 10 से 12 लोग ही दिल से एक हो जाईये।

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा टीम बिल्ड करने के लिए सबसे जरूरी क्या है? क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में बिना टीम बनाएं कोई भी व्यक्ति कामयाब नहीं हो सकता है।